जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संपूर्ण समाधान दिवस में आये 89 प्रार्थना पत्र, मौके पर केवल 5 का हो सका निस्तारण

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, चकरोड़, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।
 
प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का दिया निर्देश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार नौगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 89 शिकायतें आयीं और उनमे से 5 का समाधान मौके पर किया गया।

Sampurna samadhan diwas

मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, चकरोड़, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें तथा निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें।

Sampurna samadhan diwas

संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 89 प्रार्थना पत्र पड़े 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया एवं 5 प्रार्थना पत्र में टीम गठित कर मौके पर जांच हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

Sampurna samadhan diwas

संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*