जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PDDU नगर में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, DM-ASP ने सुनीं शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 101 मामले आए जिसमें से 2 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया और शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
 

जनपद के सभी तहसीलों में भी हुए आयोजन

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

101 मामलों में से केवल 2 मामलों का हुआ निस्तारण

चंदौली जिले में सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

sampurna samadhan diwas

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

sampurna samadhan diwas

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण किया जाय निस्तारण के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय तथा सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले कोे तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये।

sampurna samadhan diwas

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 101 मामले आए जिसमें से 2 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया और शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निष्पक्ष भाव से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

sampurna samadhan diwas

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*