जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त हुए जिलाधिकारी, समाधान दिवस में 134 शिकायतें दर्ज

चकबंदी से संबंधित लम्बित शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने विशेष नाराजगी व्यक्त की। चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह शिकायतों के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक निस्तारण को सुनिश्चित करें।
 

जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन PDDU नगर में संपन्न

134 शिकायतों में से 2 का मौके पर हुआ निस्तारण

समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता और पारदर्शिता जरूरी

चंदौली जिले में जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए शनिवार को पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष कुल 134 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

DM SP

समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण पूरी संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनसुविधा और जनन्याय है, इसलिए अधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने गरीब और पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार राहुल सिंह की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। पूर्व में दिए गए आदेशों के बावजूद कुछ पैमाइश मामलों के लंबित रहने पर लेखपालों को फटकार लगाई गई और भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई।

DM SP

चकबंदी से संबंधित लम्बित शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने विशेष नाराजगी व्यक्त की। चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह शिकायतों के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक निस्तारण को सुनिश्चित करें। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं माना जाएगा।

इस अवसर पर डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने तहसील परिसर में स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर पत्र सौंपा। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

करीब दो दर्जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने दोहराया कि लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के साथ-साथ शिकायतकर्ता को समाधान की जानकारी भी दी जाए।

DM SP

इस संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*