सकलडीहा के सम्पूर्ण समाधान दिवस में लेखपालों पर गिरी गाज, 244 शिकायतों में से केवल 17 का ही निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी
चंदौली जनपद के तहसील सकलडीहा सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि शिकायतों का गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो तत्काल जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अगले समाधान दिवस तक फरियादियों से बेहतर फीडबैक प्राप्त हो, इसके लिए निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाए।

भूमि विवादों में लापरवाही पर फटकार
समाधान दिवस के दौरान कुछ फरियादियों ने भूमि विवादों के निस्तारण में लापरवाही की शिकायत की। विशेष रूप से कानूनगो महेश सोनकर (खंडवारी क्षेत्र), ओम प्रकाश (सकलडीहा क्षेत्र) और लेखपाल जितेन्द्र यादव (महाईच क्षेत्र) के खिलाफ अंश निर्धारण में लापरवाही का आरोप लगाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और तत्काल समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
244 शिकायतें, 17 का मौके पर निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 244 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु सौंपा गया।
जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता की अपील
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करें, विशेषकर गरीब और पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि जनता को त्वरित और प्रभावी न्याय मिले, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर जांच करें और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई. के. राय, उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस न केवल जनसुनवाई का एक प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता को भी मजबूती दे रहा है। जिलाधिकारी की सख्ती और स्पष्ट निर्देशों से यह संदेश गया है कि अब लापरवाही नहीं, समाधान प्राथमिकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*