सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 58 शिकायतें दर्ज, 5 का हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित ARTO तथा DPRO को कारण बताओ नोटिस जारी
सदर बीडीओ व अधिवक्ताओं के बीच हुई थी नोकझोंक
तहसील परिसर में सफाई के मामले को लेकर अधिवक्ता हुए लामबंद
उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने मामले को संभाला
चंदौली जनपद की सदर तहसील में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया जाना था, लेकिन विधानसभा की एक समिति के मीटिंग में चले जाने के कारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इस समाधान दिवस में शामिल नहीं हो सके। इसको लेकर आज तहसील में जमकर हंगामा हुआ।
ऐसा लग था कि कई लोगों को यह भी नहीं पता था कि आखिर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संपूर्ण समाधान दिवस में क्यों नहीं आ पाए हैं। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी तहसील परिसर में साफ सफाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। साफ सफाई को लेकर सदर खंड विकास अधिकारी के द्वारा की गई टिप्पणी से अधिवक्ता काफी आक्रोशित हो गए। बाद में इस मामले में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हुआ।

जिलाधिकारी न आ सकने के कारण सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा और सीओ सदर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 58 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
आपको बता दें कि इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहे, क्योंकि वे वाराणसी सर्किट हाउस में विधान परिषद की टीम के साथ बैठक में शामिल थे। ऐसे में समाधान दिवस की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने संभाली और कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
आज के संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित एआरटीओ तथा जिला पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों अधिकारी बिना सूचना के समाधान दिवस से गायब थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






