नौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस हर शिकायत पर अफसर बोले- जी सर, हां सर, हो जाएगा

कई फरियादियों ने बतायी नौगढ़ तहसील की हकीकत
महिला बोली-साहब का पैर छूए फिर भी सूची से कट गया नाम
79 में 66 फरियादियों को देखिए कब मिलता है न्याय
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील समय 12 बजे संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की लंबी कतार देखी गयी। एक-एक कर फरियादियों ने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के समक्ष अपनी बातें रखीं। जिस विभाग का मामला होता संबंधित अधिकारी जी सर, हां सर...हो जाएगा कहकर बैठ जा रहे थे। मात्र तेरह फरियादियों को न्याय मिल सका। 79 में 66 फरियादी न्याय की उम्मीद लिए तहसील से बाहर निकल गए।

हर बार की तरह कागज में नौगढ़ तहसील में सुबह 10 बजे संपूर्ण समाधान दिवस शुरू हुआ, हालांकि सरकारी कार्यक्रमों की वजह से डीएम निखिल टीकाराम फुंडे विलंब से पहुंचे। शिकायतें आनी शुरू हुईं। एक बार फिर राजस्व संबंधित ही मामले सबसे अधिक आए। हां इतना जरूर था कि आने वाले हर फरियादी के सामने उस विभाग के अधिकारी को जिलाधिकारी की ओर से खड़ा किया गया। वहीं पुराने घीसे-पीटे शब्द जी सर, हां सर हो जाएगा का आश्वासन मिला।
राजस्व विभाग की इन कमियों को देखकर डीएम ने बरवाडीह गांव की कमली से खतौनी संशोधन के लिए दो हजार रुपए मांगे जाने पर हल्का लेखपाल देवेंद्र को कड़ी फटकार लगाई और सही रिपोर्ट लगाने की नसीहत दी। कोटेदार द्वारा राशन ब्लैक करने की शिकायत पर लौवारी गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव को आश्वासन की घुट्टी पिला दी गयी।
अमदहां गांव की चंदा ने बताया कि मेरा सूची में नाम था, वीडियो साहब का पैर छूकर गुहार लगाई थी, लेकिन सूची से नाम कट गया। डीएम ने खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार को तलब किया तो इधर-उधर की बातें करने लगे, उन्होंने महिला को आश्वासन देकर जाने को कहा। नौगढ़ में पिछड़ी जाति का शादी अनुदान और पेंशन दो साल से नहीं मिलने की फरियाद समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने किया तो आश्वासन मिला कि जल्द समाधान हो जाएगा।
बारिश में कच्चे मकानों को गिरने की शिकायत कई गांव के फरियादियों ने किया तो एसडीएम आलोक कुमार को निर्देश मिला कि तत्काल हल्का लेखपालों से सूची बनवा लें।
इस मौके पर डीएफओ रणवीर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय, बीएसए सत्येंद्र सिंह, एसडीएम आलोक कुमार, तहसीलदार राहुल सिंह, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार, वन क्षेत्राधिकारी पी के सिंह एबीएसए नागेंद्र सरोज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*