जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षकों का डिजिटाइजेशन हाजिरी का विरोध जारी, संकुल प्रभारियों ने दिया इस्तीफा

आज होने वाली बैठक को अपने संकुल में ना करके धरहरा बीआरसी पर करके सामूहिक रूप इस्तीफा दे दिया गया और कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की ओर सरकार ध्यान न देकर तुगलकी फरमान जारी कर रही है।
 

60 से अधिक संकुल प्रभारियों ने दिया त्यागपत्र

ब्लॉक संसाधन केंद्र धरहरा पर दिया इस्तीफा

सरकार की नीति का किया विरोध

चंदौली जिले में शासन द्वारा शिक्षकों के डिजिटाइजेशन उपस्थिति के विरोध में मंगलवार को सकलडीहा विकास खंड के तेरह न्याय पंचायत के 60 से अधिक संकुल प्रभारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र धरहरा पर उपस्थित होकर इस्तीफा दे दिया है ।

आपको बता दें कि शासन द्वारा महीने के दूसरे मंगलवार को हर न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक होती है। जिसमें निपुण लक्ष्य प्राप्त करने से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होती है ।अंत में प्रत्येक संकुल प्रभारी  द्वारा डीसी एफ भरा जाता है। आज होने वाली बैठक को अपने संकुल में ना करके धरहरा बीआरसी पर करके सामूहिक रूप इस्तीफा दे दिया गया और कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की ओर सरकार ध्यान न देकर तुगलकी फरमान जारी कर रही है। जिससे हम सभी आहत है ।

इस दौरान सभी नोडल संकुलों सहित शिक्षक संकुलों ने इस्तीफा दे दिया । जिसमें जयनारायण यादव, जेपी रावत, शैलेंद्र कुमार, अवनीश यादव, चंद्रशेखर आजाद, रामलाल, रामाराम यादव, लालवरत, भाग्यवती कुशवाहा, कुशवाहा प्रतिभा, कुशवाहा सुजाता, वकील विवेकानंद शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*