संस्कृति उत्सव में चंदौली के 4 कलाकारों ने मारी बाजी, दो प्रथम और दो को दूसरा स्थान
कत्थक नृत्य की कलाकार सुश्री ऋषिका राज प्रथम,
बिरहा गायन में राधेश्याम को मिला पहला स्थान,
वादन में भानु शंकर चौबे और शास्त्रीय गायन में प्रदक्षिणा अग्रहरि दूसरे स्थान पर
चंदौली जिले के कलाकार संस्कृति उत्सव के तहत वाराणसी मंडल में आज आयोजित वाराणसी मंडल की मंडल स्तरीय संस्कृति उत्सव प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। चंदौली जनपद के कई कलाकारों ने अपने हुनर का परिचय देकर पहला व दूसरा स्थान पाया है।
बताया जा रहा है कि कत्थक नृत्य और बिरहा लोक गायन में प्रथम स्थान के साथ-साथ वादन और शास्त्रीय गायन में भी चंदौली के कलाकारों ने अपना हुनर दिखाकर जीत हासिल की है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में चंदौली जिले की कत्थक नृत्य की कलाकार सुश्री ऋषिका राज और बिरहा गायन में राधेश्याम द्वारा पहला स्थान पाकर प्रदेश स्तर पर जाने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा वादन में भानु शंकर चौबे और शास्त्रीय गायन में सुश्री प्रदक्षिणा अग्रहरि द्वारा द्वितीय स्थान हासिल किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*