संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 426वां जन्मोत्सव, 3 दिन का पूरा कार्यक्रम शेड्यूल जारी
बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण
विविध कार्यक्रमों से गुलजार होगा रामगढ़ मठ
व्यवस्थापक मेजर अशोक कुमार सिंह ने दी जानकारी
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड में संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 426वां जन्मोत्सव इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। बाबा की जन्मस्थली व तपोस्थली रामगढ़ मठ में 22, 23 और 24 अगस्त को तीन दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मठ के व्यवस्थापक मेजर अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा और उनके आवागमन को देखते हुए हर प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। व्यवस्थापक मंडल का उद्देश्य है कि किसी भी भक्त को दर्शन, पूजन या अन्य गतिविधियों में कोई कठिनाई न हो।

पहले दिन का कार्यक्रम (22 अगस्त)
* जन्मोत्सव का शुभारंभ 22 अगस्त की सुबह होगा।
* सुबह 9 से 11 बजे तक मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मटूक सिंह, मुन्ना दूबे, मोती तिवारी और सतीश तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे।
* इसके बाद 11 बजे से 4 बजे तक बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ के बच्चों और स्थानीय कलाकारों – संजय तिवारी, पंकज तिवारी, दीपक यादव, संस्कार बाबू, भैया लाल पाठक, प्रवीन सिंह, अनुराग पांडेय, राकेश तिवारी और सुमन अग्रहरी – द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।
* 4 से 6 बजे तक संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें डॉ. मधु सिंह, डॉ. अनिल यादव, डॉ. रामसुधार सिंह और सूर्यनाथ सिंह विचार साझा करेंगे।
* रात्रि 8 से 9 बजे तक सोहर गीत और आरती होगी।
* इसके बाद रात 9 बजे से 3:30 बजे तक अनन्या मिश्रा, अलका सिंह पहड़िया, मनोहर सिंह, बिरेन्द्र भारती, मोनू अलबेला, विरेन्द्र वीर, रविंद्र ज्योति और अन्य कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। तबला, ढोलक, पैड, आर्गन और बैन्जो पर वादक अपनी कला से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।
दूसरे दिन का कार्यक्रम (23 अगस्त)
* सुबह 9 से 11 बजे तक रामायण पाठ का आयोजन होगा। इसमें मंगला पाठक, दीपक यादव, मोहन तिवारी और अविनाश सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे।
* इसके बाद 11 से 2 बजे तक लोकनाथ महाविद्यालय के छात्रों और हरीशंकर तिवारी, दिव्या दूबे, छोटू पांडेय सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
* 2 से 4 बजे तक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम होगा, जिसमें रौनक श्रीवास्तव, मानसी शर्मा, रीना पांडेय, प्रीतम मिश्रा (तबला), गौरव मिश्रा (गायक) और सुधीर गौतम (बांसुरी वादक) प्रस्तुति देंगे।
* 4 से 6 बजे तक संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विजय शंकर शुक्ल, विकास सिंह, देवब्रत चौबे, सुबेदार सिंह और अशोक पांडेय शामिल होंगे।
* रात्री 8 से 10 बजे तक आरती और 10 बजे से 3:30 बजे तक प्रसिद्ध कलाकार राकेश यादव, पिंकी मिश्रा, दिलखुश भारती और तनवीर इंडिया द्वारा कव्वाली पेश की जाएगी।
तीसरे दिन का कार्यक्रम (24 अगस्त)
* सुबह 9 से 11 बजे तक रामायण गान का आयोजन होगा, जिसमें मुन्ना पांडेय, महानद त्रिपाठी, मधुसूदन मिश्रा और परमानंद त्रिपाठी अपनी प्रस्तुति देंगे।
* इसके बाद 11 से 12 बजे तक खंडवारी देवी महाविद्यालय के छात्रों और अमर ज्योति सेवा केंद्र, खड़ेहरा के दृष्टिहीन बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
* 12 से 4 बजे तक राकेश यादव, पिंकी मिश्रा, नागेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अंजू चंद्रशेखर, शैलबाला और विक्की पांडेय छोटा पागल सहित कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
* 4 से 6 बजे तक संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें गया सिंह, सी.एन. ओझा, आनंद सिंह और गंगेश पांडेय विचार प्रस्तुत करेंगे।
* समापन दिवस की रात्रि 10 बजे से 3:30 बजे तक बिरहा प्रतियोगिता होगी, जिसमें शारदा यादव, दीना नाथ निषाद, जशवंत यादव और अंशिका कुशवाहा के बीच जोरदार मुकाबला होगा।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
मठ प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। उनकी सुविधा के लिए भोजन, प्रसाद वितरण, रात्रि विश्राम के लिए हॉल, मेडिकल कैंप और चिकित्सकों की तैनाती की गई है। प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है ताकि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रमुख लोगों की मौजूदगी
इस दौरान मठ प्रबंधन से जुड़े मेजर अशोक सिंह, अरुण सिंह, धनंजय सिंह, प्रेम पाठक, दिनेश सिंह, कुलदीप वर्मा और रितेश पांडेय सहित कई गणमान्य लोग व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से जुटे रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






