जनप्रतिनिधि के खौफ से डर रहे अधिकारी, सिक्स लेन पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं

संतोष पाठक बोले- विधायक चाहते हैं कि सड़क पर अतिक्रमण बना रहे
नेताजी के दबाव में हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी
दिखने लगी है सिक्स लेन की मांग पूरी होने की झलक
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में फोरलेन और सिक्स लेन का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सिक्स लेन की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एक बार फिर प्रतिनिधि मंडल के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। काफी देर तक बातचीत के दौरान उन्होंने सिक्स लेन को लेकर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार से मुलाकात के बाद अधिवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि आज पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से मुलाकात में इस बात की झलक मिलती है कि जल्द से जल्द मुगलसराय का सुबह को सिक्स लेन की सौगात मिल सकती है, लेकिन वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि अधिकारी स्थानीय प्रतिनिधि के दबाव में हैं। सत्ताधारी स्थानीय प्रतिनिधि चाहते है कि जीटी रोड के दोनों तरफ पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कम से कम उनके कार्यकाल तक जरूर बना रहे, जिससे व्यापारी खुश रहें। यही वजह है कि अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के हाव-भाव से यह लगता है कि नगर को सिक्स लेन की सौगात जल्द मिलने वाली है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट में बताया कि जब उन्होंने अधिशासी अभियंता से यह पूछा कि सिक्स लेन के संबंध में नितिन गडकरी जी ने जो पत्रावली मंगाई थी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो आदेश किया था, उसके संबंध में क्या कार्रवाई हुई..? तो अधिशासी अभियंता ने यह भी कुछ बताने से मना कर दिया। साथ में इतना जरूर कहा कि जो भी सरकार का आदेश होगा उसका अनुपालन करेंगे।
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, योगेश अभी, पवन सिंह, गोलू यादव, पिंटू सिंह, वेद प्रकाश वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*