ARTO ऑफिस में कई ऑनलाइन काम ठप, नहीं बनेगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस
परिवहन विभाग में 2 दिनों तक नहीं बन सकेगा लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आए सैकड़ों लोग हुए वापस
ARTO चंदौली बोले- सारथी पोर्टल के मेंटेनेंस चल रहा है कार्य
आपको बता दें कि परिवहन विभाग की पोर्टल सुचारू रूप से ना चल पाने के कारण लाइसेंस संबंधित कार्य होने में काफी परेशानी हो रही है। बीते दिनों 16 मई में से ड्राइविंग लाइसेंस की पोर्टल संबंधित कार्य होने से सैकड़ों लोगों को बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि जिन लोगों ने आवेदक स्लॉट लिया है, उनका भी काम नहीं हो पा रहा है। अगर आप भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर परमानेंट लाइसेंस के लिए फीस जमा कर स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो यह 18 मई तक संभव नहीं हो पाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल का मेंटेनेंस कराया जा रहा है, जिसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कोई काम नहीं हो पाएंगे। इससे चन्दौली समेत उत्तर प्रदेश के हजारों आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 18 मई के बाद पहले की ही तरह सारथी पोर्टल पर सारे काम संपन्न होंगे। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन होते हैं। चाहे फिर प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन करना हो या फिर एआरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट बुक करना हो, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कटवाना हो या फिर एआरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट लेना हो, लाइसेंस रिनुअल, डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज या फिर डीएल का कोई भी काम हो उसके लिए सिर्फ सारथी पोर्टल ही विकल्प है। फिलहाल 18 मई तक यह विकल्प भी आवेदकों के लिए बंद है।
इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन डॉ सर्वेश कुमार गौतम ने कहा कि सारथी पोर्टल के मेंटेनेंस कार्य चलते ड्राइवरी लाइसेंस संबंधित सभी कार्य स्थगित रहेंगे और जिन आवेदकों ने स्टॉल लिया होगा। उनका भी काम नहीं होगा। फिलहाल 18 मई तक यह विकल्प भी आवेदकों के लिए बंद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*