जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में 'एकता मार्च' का भव्य आयोजन, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभक्ति के नारों से गूंजा पूरा जनपद

इस ऐतिहासिक पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजनमानस ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, जिसका उद्देश्य देश में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था।
 

चंदौली में मनाया गया 'राष्ट्रीय एकता दिवस'

सांसद दर्शना सिंह की अगुवाई में रन फॉर यूनिटी

यूनियन बैंक से विकास भवन तक दौड़े जनप्रतिनिधि और अधिकारी

जयंती पर जनसमूह ने ली राष्ट्र को एक रखने की शपथ

चंदौली जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर, शासन के निर्देशानुसार, आज पूरे जनपद में "रन फॉर यूनिटी" (राष्ट्रीय एकता मार्च) का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजनमानस ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, जिसका उद्देश्य देश में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था।

Sardar-Patel-150th-Jayanti

यूनियन बैंक से शुरू हुआ भव्य मार्च

राष्ट्रीय एकता मार्च की शुरुआत सुबह यूनियन बैंक से हुई और यह विकास भवन परिसर पर समाप्त हुई। विकास भवन पहुंचकर, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर उपस्थित सभी गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और आमजनमानस ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Sardar-Patel-150th-Jayanti

इस ऐतिहासिक पदयात्रा की मुख्य अतिथि मा० सांसद राज्यसभा दर्शना सिंह जी रहीं। उनके साथ मा0 विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, मा0 विधायक चकिया कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, सहित अन्य अधिकारीगण, पुलिस के जवान, और आमजनमानस भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नारों से गूंज उठा पूरा माहौल

पदयात्रा के दौरान माहौल पूरी तरह से राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना से ओत-प्रोत रहा। सभी प्रतिभागी हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर चल रहे थे और "सरदार वल्लभ भाई पटेल जी अमर रहे", "भारत माता की जय", और "वंदे मातरम" जैसे जोशीले नारे लगा रहे थे।

Sardar-Patel-150th-Jayanti

एकता की दिलाई शपथ

मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा दर्शना सिंह जी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज लौहपुरूष की 150वीं जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के पथ पर चलना ही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्वांजलि होगी।

Sardar-Patel-150th-Jayanti

पटेल को बताया 'नए भारत का वास्तुकार'

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सरदार पटेल को "नये भारत के वास्तुकार" बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत को एकता के सूत्र में बांधने का महान कार्य किया। उन्होंने सरदार पटेल के त्याग और बलिदान को याद करने के लिए इस 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित करने पर खुशी व्यक्त की।

Sardar-Patel-150th-Jayanti

इस कार्यक्रम का आयोजन केवल जिला मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रहा। जनपद के सभी तहसीलों और ब्लाकों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता मार्च निकाला गया। यह आयोजन राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं समरसता के संकल्प के साथ हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*