चंदौली जिले के सर्वेश्वर यदुवंशी बने आईएएस, तीसरे प्रयास में मिली सफलता

फीस जमा न कर पाने की वजह से छोड़ दिया था आईटी कानपुर का सेलेक्शन
लगातार मेहनत से पायी सफलता
बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं सर्वेश्वर यदुवंशी
चंदौली जिले की ग्राम सभा बहादुरपुर के रहने वाले सर्वेश्वर यदुवंशी ने आईएएस की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता व गांव के साथ साथ जिला का नाम रोशन किया है। सर्वेश्वर का यह तीसरा प्रयास है। पहले प्रयास में सफल होने के बाद वे वर्तमान समय में बरेली के रेलवे कार्ड गोदाम में एडिशनल डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

सर्वेश्वर यदुवंशी (28) के सफलता से परिजनों में खुशी है। सर्वेश्वर के छोटे भाई सतीश्वर यदुवंशी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। सर्वेश्वर बचपन से ही लोक सेवाओं के प्रति रुचि रखता था। चंदौली-वाराणसी के बार्डर पर स्थित डुमरी स्थित बाल विद्यालय से सर्वेश्वर ने दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी। इसके बाद सनबीम सामनेघाट से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की।
आपको बता दें कि नियामताबाद ब्लाक के बहादुरपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर दुलारे यादव और प्रेमलता देवी के पुत्र सर्वेश्वर यदुवंशी ने यूपीएससी उत्तीर्ण कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सर्वेश्वर की रैंक 653 है। चयन के बाद परिवार के लोग काफी खुश हैं। सर्वेश्वर का यह तीसरा प्रयास है। पहले प्रयास में सफल होने के बाद वे वर्तमान समय में बरेली के रेलवे कार्ड गोदाम में एडिशनल डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
इसके बाद इनका सेलेक्शन आईटी कानपुर के लिए हुआ लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही ना होने की वजह से एक फीस वाहन नहीं कर सके और अलग से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले प्रयास में रेलवे में अधिकारी के रूप में इनका चयन हुआ। इसके बाद भी इन्होंने प्रयास नहीं थोड़ा और लगातार परीक्षा देते रहे तो तीसरी बार में इनका 653वां रैंक आया है।
सूचना मिलने के बाद परिजनों में पवन यादव, महेंद्र यादव, शिवाश्रय यादव, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव आदि उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। वही जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री और चन्दौली जिले के सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने भी सर्वेश्वर यदुवंशी को शुभकामनाएं दी और कहा कि सर्वेश्वर ने जिले का नाम रौशन किया है। इनका सेलेक्शन जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और भी युवाओं को प्रेरित करेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*