जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज FIR को हटवाने के लिए पुलिस कप्तान के पास गए जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर

बिरेंद्र कुमार बिंद ने चारी पंप कैनाल के मुद्दे को दोहराते हुए कहा कि पूर्व विधायक पर दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
 

सपा ने मनोज सिंह डब्लू पर FIR हटाने की मांग की

SP से सपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

सत्य नारायन राजभर ने पूर्व विधायक पर दर्ज मुकदमे को बताया निराधार

बोले ऐसे कृत्य से लापरवाह अफसरों का बढ़ेगा मनोबल

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मुलाकात कर पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज एफआईआर को हटाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायन राजभर और पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर ने कहा कि मनोज सिंह डब्लू किसानों और आमजन की आवाज उठाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग की लापरवाही उजागर की और सुधार की चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद कंदवा थाने में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। राजभर ने इसे पूरी तरह से निराधार और लोकतंत्र के खिलाफ बताया। उनका कहना था कि ऐसे एफआईआर से जनप्रतिनिधियों का हौसला टूटेगा और अधिकारियों की लापरवाही बढ़ेगी।

बिरेंद्र कुमार बिंद ने चारी पंप कैनाल के मुद्दे को दोहराते हुए कहा कि पूर्व विधायक पर दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने इसे तानाशाहपूर्ण रवैया करार दिया और कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। इसके अलावा उन्होंने अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए निर्दोष लोगों को परेशान न करने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों से अपील की कि जनता के हित में काम करने वाले नेताओं के खिलाफ निराधार मुकदमे दर्ज न किए जाएं। उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने से न केवल लोकतंत्र प्रभावित होता है, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही पर भी प्रश्न उठते हैं।

मुलाकात में जिला महासचिव नफीस अहमद, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अजय कुमार मौर्य, शिवबंधन विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी शोएब अख्तर, राज चौहान, धर्मेंद्र पटेल, करन और विशाल सहित अन्य सपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से मामले की समीक्षा की जाए और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ दर्ज एफआईआर को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि लोकतंत्र और जनता की आवाज सुरक्षित रह सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*