जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल्द ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग में चौके-छक्के जड़ते दिखेगा चंदौली का सावन कुमार

 सावन कुमार का कहना है कि क्रिकेटरों के भीड़ में अपनी एक खास पहचान बनाना काफी मुश्किल है, लेकिन वह अपने कोच, परिवार के लोगों और दोस्तों के सहयोग से आगे बढ़ रहा है।
 

माटीगांव के रहने वाला क्रिकेटर  लखनऊ फॉल्कन की टीम में

30 अगस्त से कानपुर के ग्रीन पार्क में दिखाएगा जलवा

इस वर्ष आईपीएल में जगह बनाने की योजना

चंदौली जिले का एक उभरता क्रिकेट खिलाड़ी जल्द ही प्रदेश लेवल पर आयोजित क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाएंगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग में लखनऊ फॉल्कन की टीम की ओर से सेलेक्ट किए गए इस खिलाड़ी को 30 अगस्त से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू हो रहे मैच में देखा जा सकता है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाला माटीगांव का सावन कुमार सिंह अपने क्रिकेट के जुनून को जिंदा रखने के लिए काफी मेहनत की और वह इस वर्ष आईपीएल में जगह बनाना चाहता है। इसके पहले वह उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग में लखनऊ फॉल्कन की टीम की ओर से सेलेक्ट हो गया है।

Uttar Pradesh Cricket League

 इस उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में बताया जा रहा है कि वह कर्नल सीके नायडू के अलावा उत्तर प्रदेश की अंडर-19, अंडर 23 और अंडर 25 क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेल चुका है और एक बल्लेबाज के रूप में उसने अपनी छाप छोड़ी है। सावन कुमार सिंह लखनऊ के कोच सौरभ दुबे की छत्रछाया में क्रिकेट का ककहरा सीख कर आगे बढ़ रहा है।

 सावन कुमार का कहना है कि क्रिकेटरों के भीड़ में अपनी एक खास पहचान बनाना काफी मुश्किल है, लेकिन वह अपने कोच, परिवार के लोगों और दोस्तों के सहयोग से आगे बढ़ रहा है।

 आपको बता दें कि सावन कुमार सिंह के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उसने गांव से शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद काशी विद्यापीठ से स्नातक स्तर की पढ़ाई की और उसके बाद खेलकूद की दुनिया में जोर आजमाइश करने लगा। क्रिकेट के प्रति उसके रुझान को देखकर उसके माता-पिता ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और उम्मीद जताई है कि जल्द ही वह आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम में अपना जलवा दिखाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*