जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भेड़ पालन योजना और बकरी पालन योजना में भी 90 प्रतिशत तक अनुदान

भेड़ पालन योजना में राज्यांश 90 प्रतिशत तथा लाभार्थी अंश 10 प्रतिशत होगा। इसी तरह बकरी पालन योजना का लाभ भी इच्छुक महिलाएं और पशुपालक उठा सकते हैं।
 

पशुपालकों के लिए खुशखबरी

पशुपालन विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं

जनपद में बैकयार्ड पोल्ट्री योजना का मिल रहा है लाभ

चंदौली जनपद के पशुपालकों के लिए खुशखबरी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश कुशवाहा ने बताया कि जनपद में बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की विधवा, तलाकशुदा और गरीब महिलाओं को 50 चूजे मुफ्त में दिए जाएंगे। इसके अलावा भेड़ पालन योजना और बकरी पालन योजना में भी 90 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा दी जा रही है।

भेड़ पालन योजना में राज्यांश 90 प्रतिशत तथा लाभार्थी अंश 10 प्रतिशत होगा। इसी तरह बकरी पालन योजना का लाभ भी इच्छुक महिलाएं और पशुपालक उठा सकते हैं। साथ ही भेड़ पालकों को नस्ल सुधार हेतु मेढ़ा (नर भेड़) भी उपलब्ध कराया जाएगा। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पशुपालक अपने निकटतम पशु चिकित्सालय से संपर्क कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा 23 जुलाई 2025 से एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) बीमारी से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सभी पशुपालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने चार महीने से अधिक उम्र के गोवंशीय और महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। हालांकि, आठ महीने के गर्भित पशुओं का टीकाकरण नहीं कराया जाएगा।

डॉ. कुशवाहा ने बताया कि यह टीकाकरण पूरी तरह निशुल्क है और इसका उद्देश्य पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाना है। सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर योजनाओं और अभियान का लाभ उठाएं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*