जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्रवृत्ति आवेदन हेतु समय सारणी जारी, छात्र समय से करें आवेदन

इन छात्रों के दस्तावेजों की जांच, आवेदन सत्यापन और अग्रसारण की प्रक्रिया 12 जुलाई से 23 दिसम्बर 2025 तक चलेगी।
 

 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी

पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए जानकारी

जानिए क्या है इसकी आखिरी तारीख

चंदौली जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों को पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं का लाभ समय से मिल सके, इसके लिए शासन द्वारा आवेदन की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी गई है। यह जानकारी जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस अवधि के दौरान छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपने आवेदन का फाइनल प्रिंट आउट वांछित दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित शिक्षण संस्थानों में जमा कर सकेंगे।

शिक्षण संस्थानों की ओर से आवेदन पत्रों की जांच, छात्रों के अभिलेखों का मिलान, अपात्र छात्रों के आवेदन निरस्त करने एवं पात्र छात्रों का ऑनलाइन सत्यापन और अग्रसारण की प्रक्रिया 3 जुलाई से 4 नवम्बर 2025 तक पूरी की जाएगी।

इसी प्रकार, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं (11वीं-12वीं से ऊपर की कक्षाएं) के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 जुलाई 2025 से 20 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस वर्ग के छात्रों को भी अपना आवेदन प्रिंट आउट के साथ शिक्षण संस्थानों में समय पर जमा करना अनिवार्य होगा।

इन छात्रों के दस्तावेजों की जांच, आवेदन सत्यापन और अग्रसारण की प्रक्रिया 12 जुलाई से 23 दिसम्बर 2025 तक चलेगी।

रत्नेश सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि सभी पात्र छात्रों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। उन्होंने जिले के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया कि वे शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी का पालन करें और अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना शीघ्र आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

छात्रवृत्ति योजनाएं विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहयोग का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं, जिससे वे बिना किसी आर्थिक दबाव के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। ऐसे में पात्र छात्रों से अपील है कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि उन्हें इस योजना का भरपूर लाभ मिल सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*