जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के 730 संस्कृत के छात्रों को कलेक्ट्रेट सभागार से वितरित की गई छात्रवृत्ति, 12 विद्यालयों के बच्चों को मिला लाभ

छात्रों द्वारा संस्कृत वेद पाठ कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। वहीं संस्कृत के अध्यापकों द्वारा अधिकारियों के स्वागत करने के साथ ही साथ संस्कृत पर प्रकाश डालने का कार्य किया गया।
 

मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी में छात्रवृत्ति वितरण योजना का किया गया शुभारंभ

संस्कृत के प्रथमा से लेकर आचार्य तक के छात्रों को दी गई छात्रवृत्ति

जानिए किन बच्चों को सबसे पहले मिला योजना का लाभ

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में  संस्कृत की शिक्षा ग्रहण करने वाले  जिले 730 छात्रों को कुल 3,25,600 रु.की छात्रवृत्ति का वितरण मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव तथा अपर जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा वितरित की गई।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में  छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ  1 किया  गया, जिसका सजीव प्रसारण जिले के संस्कृत विद्यालय के बच्चों के सामने करते हुए कलेक्ट्रेट के सभागार में संस्कृत विद्यालय के छात्रो को मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी  की मौजूदगी में छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। इसमें जिले के 730 छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए चयनित हुए हैं। इस दौरान जनपद के कुल 12 विद्यालयों छात्र सम्मिलित हुए।

Scholarship to Sanskrit students

इस योजना का लाभ पाने वालों में प्रथमा प्रथम वर्ष के 7 छात्र , प्रथमा द्वितीय वर्ष के 5 छात्र, प्रथमा तृतीय वर्ष के 10 छात्र तथा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष के 71 छात्र, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष के 80 छात्र, उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष के 78 छात्र तथा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष के 53 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा शास्त्री के 346 छात्र एवं आचार्य की 80 छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में ऑनलाइन के माध्यम से देने की कार्यवाही की गई।

Scholarship to Sanskrit students

वहीं सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रथम प्रथम वर्ष के छात्र अखिलानंद तिवारी,  द्वितीय वर्ष के छात्र शंभू नाथ मिश्रा, तृतीय वर्ष के छात्र कन्हैया मिश्रा एवं रुद्र नारायण के साथ साथ पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष के छात्र मोहित पांडे तथा प्रगेश्वर कुमार, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष के छात्र हिमांशु कुमार तथा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष के छात्र मणिशेखर पांडे, अनीश मिश्रा आदित्य तिवारी, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष मयंक कुमार पांडे, शास्त्री प्रथम सेमेस्टर आशुतोष पांडे, शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर दिव्यांश पाठक तथा आचार्य प्रथम सेमेस्टर अनूप तिवारी को प्रतीक स्वरूप चेक वितरित किया गया।  

Scholarship to Sanskrit students

इस मौके पर कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को एवं अपर जिलाधिकारी को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री जी द्वारा वितरित करने वाली छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए जानकारी दी।

Scholarship to Sanskrit students

इस दौरान छात्रों द्वारा संस्कृत वेद पाठ कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। वहीं संस्कृत के अध्यापकों द्वारा अधिकारियों के स्वागत करने के साथ ही साथ संस्कृत पर प्रकाश डालने का कार्य किया गया।

Scholarship to Sanskrit students

 इस दौरान अपर जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने संस्कृत के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति से शिक्षा को आगे बढ़ाने के साथ ही साथ कहा कि आने वाले दिनों में वाराणसी व चंदौली के संस्कृत के छात्र एक रूप में दिखेंगे।  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अब कहा कि यह छात्रवृत्ति छात्रों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। वहीं जिले के 12 संस्कृत विद्यालयों छात्र इसका लाभ उठाने में सफल रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*