जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

1 अप्रैल से होगा स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है तैयारी

अभियान एक अप्रैल से आरंभ होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तिथिवार गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया जाएगा।
 

 स्कूल चलो अभियान की बन रही योजना

इस अभियान को सफल बनाने की कोशिश

बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है अपनी तैयारी

चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करने की तैयारी कर रहा है। इसके मद्देनजर तैयारी को देखते हुए तिथिवार गतिविधियों का कैलेंडर भी जारी किया जाएगा, ताकि इस अभियान - को सफल बनाकर अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों में नामांकन करके शिक्षा के मंदिर में भेजा जा सके।

दरअसल परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को लेकर स्कूल चलो अभियान के तहत प्रतिवर्ष विविध कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसीलिए शैक्षिक सत्र-2024-25 के तहत शासन का निर्देश है कि सभी तैयारी पूरी कर ली जाए, ताकि अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के साथ विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जा सके।

आपको बता दें कि अभियान एक अप्रैल से आरंभ होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तिथिवार गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया जाएगा। इसके तहत प्रवेश उत्सव, छात्र परिचय स्वागत कार्यक्रम, स्कूल चलो अभियान स्लोगन प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, अभिव्यक्ति संप्रेषण, छोटे बच्चों का कहानी लेखन, निबंध लेखन आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसके अलावा अन्य गतिविधियों का भी क्रियान्वयन किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान को लेकर विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है, ताकि इसे शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक नामांकन करके बच्चों को स्कूलों से जोड़ना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*