जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी स्कूलों में अब 17 जनवरी तक अवकाश, आ गया डायरेक्टर का आदेश

मौसम विभाग की भविष्यवाणी और शीतलहर को देखते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसलिए इस आदेश का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए।
 

प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में रहेगी छुट्टी

शिक्षकों के लिए है ये आदेश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश

चंदौली जनपद में एक बार फिर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश रहने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर के को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले सभी विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

 इस आदेश में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र और अनुदेशक तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय तथा अन्य प्रशासकीय कार्यों को करेंगे, ताकि विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके।

school closed

 प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी इस आदेश का समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी और शीतलहर को देखते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसलिए इस आदेश का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए।
 
 इसी पत्र के क्रम में चंदौली जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले सभी विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश को 17 जनवरी तक बढ़ाने का निर्देश दिया है और कहा है कि 16 और 17 जनवरी तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*