जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सभी स्कूलों को खोलने का आदेश, इस समय पर खुलेंगे स्कूल

 बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान और लगातार शीत लहर के प्रकोप के चलते स्कूल और कॉलेज 20 जनवरी तक बंद किए गए थे।
 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश

सबेरे 10 बजे से 3 बजे तक स्कूलों को खोलने का आदेश

कक्षा 1 से लेकर 8 तक के अब खुलेंगे स्कूल

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और अन्य विद्यालयों के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 23 जनवरी से सभी विद्यालय सुबह 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रार्थना सभा व योगाभ्यास तथा लंच की टाइमिंग भी सुनिश्चित की है।

 बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान और लगातार शीत लहर के प्रकोप के चलते स्कूल और कॉलेज 20 जनवरी तक बंद किए गए थे। अब विभाग ने मौसम में सुधार को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 8 तक के परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

School Opening

 इस संदर्भ में सबको अवगत कराया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी विद्यालय को सबेरे 10:00 बजे से 3:00 बजे तक खोला जाएगा, जिसमें प्रार्थना सुबह 10:00 बजे से 10:15 बजे के बीच होगी और लंच का टाइम 12:15 बजे से 12:35 तक के बीच होगा।

प्रदेश के शिक्षा विभाग के सचिव ने प्रदेश पर के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस निर्देश के अनुसार ही जिले के सभी स्कूल खुलेंगे और तय समय पर बंद होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*