चंदौली के प्राथमिक स्कूलों में कब-बुलबुल, पूर्व माध्यमिक में बनेंगे स्काउट-गाइड दल

सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी नयी ट्रेनिंग
बच्चों में सेवाभाव और अनुशासन की भावना जगाने की अनूठी पहल
जानिए क्या खास करने जा रही है योगी सरकार
चंदौली जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सेवाभाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्काउट-गाइड कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों में कब और बुलबुल जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्काउट और गाइड दल गठित किए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन से मिले आदेशों के अनुपालन में इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही दलों के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रत्येक विकासखंड में बनेगा एक बैंड ग्रुप
हर विकासखंड में एक-एक बैंड ग्रुप का गठन किया जाएगा। इन बैंड्स की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। गतिविधियों को सुचारु संचालन के लिए 50 पुरुष और 50 महिला शिक्षकों को स्काउटिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कब-बुलबुल और स्काउट-गाइड में बच्चों की संख्या
प्राथमिक विद्यालयों में कब और बुलबुल के दल में 24-24 बच्चे शामिल होंगे। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को स्काउट और गाइड की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा, जिनके प्रत्येक ग्रुप में 32-32 बच्चे होंगे।
बच्चों की ड्रेस और सामग्री की भी होगी व्यवस्था
बच्चों को स्काउट-गाइड की गतिविधियों में सम्मिलित करने के लिए उनके लिए विशेष ड्रेस और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए स्कूल स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले-
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि बच्चों में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, सहयोग और नैतिक मूल्यों का विकास इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। निदेशालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे जनपद में इसका प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा।
महत्वपूर्ण आँकड़े:
परिषदीय स्कूलों की संख्या: 1,185
कुल छात्र संख्या: लगभग 1.87 लाख
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*