जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के स्कूली गाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, जानिए कितनी गाड़ियां हुयीं सीज

सदर तहसील के इलाके में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह और आरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम के द्वारा विभिन्न स्कूलों में संचालित 35 अनफिट वाहनों में सिर्फ 20 का चालान कर दिया गया।
 

हर तहसील के एसडीएम ने की कार्रवाई

जानिए किन-किन स्कूलों की गाड़ियों का हुआ चालान

और गाड़ियों के लिए नोटिस जारी

चंदौली जिले में लगातार बढ़ रही स्कूली वाहनों की दुर्घटना को देखते हुए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों की चेकिंग जोर-जोर से की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग में ऐसे सभी विद्यालयों के वाहनों की सूची तैयार की थी, जिनके फिटनेस या तो खत्म हो गई थी या उनके पंजीकरण की सीमा पूरी हो गई थी। तहसील स्तर पर इसके लिए सूची तैयार करके कार्यवाही की गई।

sdm and arto chandauli

 इस दौरान सदर तहसील के इलाके में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह और आरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम के द्वारा विभिन्न स्कूलों में संचालित 35 अनफिट वाहनों में सिर्फ 20 का चालान कर दिया गया, जिसमें सेंट जॉन स्कूल की 7, बृजनंदनी स्कूल की 8, और अन्य स्कूलों की 5 गाड़ियों का चालान किया गया। इन सभी गाड़ियों को नवीन मंडी स्थल पर लाकर बंद कर दिया गया है।

sdm and arto chandauli

 इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर इलाके में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार और आरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम के द्वारा 55 अनफिट वाहनों में से 14 वाहनों का चालान किया गया है, जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल की 3, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल की 3, अम्लिशा पब्लिक स्कूल की 2, राम मूरत मेमोरियल स्कूल की 3 और मानस कॉन्वेंट स्कूल की 3 गाड़ियों का चालान किया गया है।

इसके साथ ही साथ चकिया तहसील में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा और आरआई अशोक कुमार यादव के द्वारा की गई कार्यवाही में 21 अनफिट वाहनों में से 16 वाहनों का चालान कर दिया गया है, जिसमें प्रतिभा विद्यालय की 3, राइजिंग वर्ल्ड स्कूल की 8 गाड़ियों के साथ-साथ अन्य 5 स्कूलों की गाड़ियां भी शामिल हैं।

sdm and arto chandauli

 इसके अलावा सकलडीहा तहसील में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा और नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला के साथ आरआई अशोक कुमार यादव ने संयुक्त अभियान चलाया और इस इलाके में 61 अनफिट गाड़ियों में से 40 गाड़ियों का चालान कर दिया। इस दौरान दी गई जानकारी में बताया गया है कि सेंट जोसेफ स्कूल की 12, बृजनंदनी स्कूल की 9, राहुल इंटरनेशनल स्कूल की 7, राहुल इंटरनेशनल स्कूल की 2, लोकमंगल संस्थान की 2, बीएलएस इंस्टीट्यूट की 1, रामानंद स्कूल की 2, एसएस कान्वेंट की 1, बाबा दीनानाथ मेमोरियल ट्रस्ट की तीन और योगेश मिश्रा की एक गाड़ी का चालान किया गया है।

sdm and arto chandauli

 परिवहन विभाग के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पोर्टल के अनुसार चंदौली जनपद में कुल 172 गाड़ियों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। इसके लिए विद्यालयों के प्रबंधक और प्राचार्य को नोटिस जारी करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर 15 दिन के भीतर फिटनेस का काम पूरा नहीं कराया जाता तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा 15 साल की समय सीमा पूरी कर चुके 51 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी कर चुका है। अब इन सभी 51 पुराने गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त करने के कार्यवाही की जा रही है।

sdm and arto chandauli

sdm and arto chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*