अवैध रूप से बेंचने के लिए आए पटाखे बरामद, पुलिस व एसडीएम ने मारा छापा
धानापुर पुलिस व SDM ने दुकान पर मारा छापा
बरामद रूप हुए बारूदी पटाखे और कई सामान
अवैध रूप से बेंचने के लिए आए थे पटाखे
चंदौली जनपद की सकलडीहा तहसील के एसडीएम अजय कुमार मिश्रा व धानापुर पुलिस ने धानापुर कस्बा से भारी मात्रा में शक्तिशाली पटाखों का जखीरा बरामद किया है। सभी पटाखों को जब्त करके पुलिस थाने ले आई है। इनके पास बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री की तैयारी की जा रही थी। उसी के कारण पुलिस व अफसरों की टीम ने यह कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम सकलडीहा अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धानापुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह ने कस्बे के रंजीत सेठ की दुकान पर छापेमारी कर कई कुंतल विस्फोटक सामग्री वाले आतिशबाजी के सामान बरामद किए हैं। यह सारे पटाखे दुकान पर अवैध तरीके से बिक्री के लिए लाए गए थे। फिलहाल दुकानदार के पास बिक्री का कोई लाइसेंस भी नहीं था।इस संबंध में थानाध्यक्ष धानापुर ने बताया कि सूचना के आधार पर कस्बा के दुकानदार रणजीत सेठ की दुकान पर जब छापा मारा गया तो कई कार्टून व बोरों में विस्फोटक आतिशबाजी के सामान बरामद हुये हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट एवं सरकार का निर्देश है कि शक्तिशाली विस्फोटक पटाखों को नहीं बेचना है। उसके बावजूद भी बिना लाइसेंस के दुकानदार द्वारा पटाखा रखा गया था। नियमानुसार दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*