अलीनगर में सील हो गयी कोचिंग, कई और सेंटर हैं निशाने पर

दिल्ली की घटना के बाद जागे अफसर
पहली बार अलर्ट मोड में जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण
एक कोचिंग सील करके दिया संदेश
चंदौली जिले में भी अब दिल्ली के कोचिंग कांड का असर दिख रहा है। बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में घटना के दौरान तीन छात्रों की मौत होने के बाद पूरे देश में छात्र उद्वेलित हैं, तो वहीं पर पूरे देश में इस घटना को लेकर दुख भी व्यक्त किया जा रहा है। साथ ही कार्रवाई का सिलसिला भी जारी है। वहीं उपजिलाधिकारी व प्राधिकरण के लोगों ने अलीनगर में चल रही एक कोचिंग को सील किया है।

अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर जिला व संबंधित प्रशासन पर भी लगातार उंगलियां उठ रहीं हैं और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल दागे जा रहे हैं। उसी क्रम में इस तरह का हादसे के होने के बाद चंदौली जिले में भी मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारियों की चिरनिद्रा तो टूटी है और उन्होंने कार्रवाई करते हुए अलीनगर स्थित एक कोचिंग को सील करने का कार्य किया।
इस कार्रवाई के बाद जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारी ने बताया कि जांच करने के बाद आगे की और कार्रवाई की जाएगी। देखना यही होगा कि जिले में चल रहे कई जगह पर बेसमेंट में व्यवसायिक संस्थानों पर जिला प्रशासन किया कार्रवाई करती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*