SDM अनुपम मिश्रा ने दी जानकारी, बोले -रेवसां में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज, 52.80 करोड़ का हो गया है भुगतान
भारतमाला परियोजना के तहत रेवसां गांव में हो रहा भूमि अधिग्रहण
58.50 करोड़ रुपये निर्धारित, अब तक 52.80 करोड़ का भुगतान सम्पन्न
शेष 3.90 करोड़ की राशि न्यायालय में लंबित मामलों के कारण रुकी
चंदौली जिले के भारतमाला परियोजना के अंतर्गत ग्राम रेवसां में भूमि अधिग्रहण एवं संरचनाओं की क्षतिपूर्ति की कार्रवाई तेज़ी से प्रगति पर है। इस परियोजना के तहत कुल 19.99 हेक्टेयर निजी भूमि और 114 संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए 58.50 करोड़ रुपये की प्रतिकर राशि निर्धारित की गई है, जिसमें से 52.80 करोड़ रुपये की राशि प्रभावित काश्तकारों को सहमति प्राप्त कर भुगतान की जा चुकी है। शेष 3.90 करोड़ रुपये की राशि न्यायालय में लंबित वादों एवं अन्य प्रक्रियात्मक कारणों से रुकी हुई है। न्यायिक निर्णय के पश्चात शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

पीडीडीयू नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रभावित संरचनाओं की क्षतिपूर्ति हेतु 12.04 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इनमें से 1.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त 14 जून को संरचना स्वामियों को प्रदान की जा चुकी है। शेष 9.60 करोड़ रुपये की राशि के लिए एनएचएआई को क्रेडिट लिमिट प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
प्रशासन द्वारा 114 में से 104 संरचना स्वामियों की सहमति पत्रावलियां प्राप्त कर ली गई हैं, जबकि शेष की प्रक्रिया जारी है। प्रतिकर का निर्धारण भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम-2013 की धारा 26 के तहत किया गया है। साथ ही भूमिहीन व आर्थिक रूप से कमजोर प्रभावितों की पात्रता की जांच कर पुनर्वास की कार्रवाई भी नियमानुसार की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






