SDM अविनाश कुमार बनाये गये नगर पालिका के EO, चार्ज संभालते ही दिखाया पहला एक्शन
शहर के गलियों में दिखने लगे सफाई कर्मी
एसडीएम बोले - अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
तबादला होने से खाली चल रहा था पद
चंदौली जिले के एसडीएम अविनाश कुमार को अतिरिक्त चार्ज देते हुए मुगलसराय नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान चार्ज लेते ही एसडीएम ने शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया, कहा की विशेष सफाई अभियान में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी चंदौली के स्वीकृति आदेश वृहस्पतिवार को अनुपालन में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पं०दीनदयाल उपाध्याय नगर का पद रिक्त होने के कारण शासकीय कार्यहित में प्रशासनिक आधार पर प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ से अनुमोदन की प्रत्याशा में अग्रिम आदेश तक एसडीएम न्यायिक अविनाश कुमार को अपने कार्य के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पद के कार्यों के सम्पादन हेतु अधिकृत किया।
अतिरिक्त चार्ज मिलते ही एसडीम अविनाश कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र में सफाई अभियान चला कर गलियों में बिखरा कचरा को उठवाया । वही जगह-जगह लगे कूड़े के घेरे को साफ कराया। इसके अलावा अलीनगर वार्ड से लेकर मुगलसराय के मोहल्ले में सड़क के दोनों और नालों के आसपास जमीन घास को कर्मचारियों को लगाकर साफ कराया।
इस दौरान एसडीएम अविनाश कुमार ने सफाई निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष सफाई अभियान के तहत संबंधित मोहल्ले में कहीं भी गंदगी मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विशेष सफाई अभियान में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहां की शहर में अब लगातार सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*








