चकिया के किनेश्वर क्लीनिक सहदुल्लापुर को किया गया सील, बगैर लाइसेंस चल रहा था अस्पताल
अवैध तरीके से अस्पताल का संचालन
उपजिलाधिकारी के साथ पहुंची टीम ने किया सील
बगैर लाइसेंसी क्लीनिक के खिलाफ होगी विधिक कार्यवाही
चंदौली जिले के चकिया उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर व चकिया पीएचसी के एमओआईसी एवं सिकंदरपुर के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी द्वारा आज अवैध रूप से चल रहे किनेश्वर क्लीनिक सहदुल्लापुर, (तिलौरी) तहसील चकिया का औचक निरीक्षण किया गया। जहां सब कुथ अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था।
तीनों अधिकारियों ने अपने निरीक्षणोपरान्त पाया गया कि उक्त क्लीनिक को बगैर विभागीय लाइसेंस एवं बिना किसी अनुमति के अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है, जिसमें एलोपैथिक दवाइयां, नेव्युलाइज़र, नवजात वार्मर, ऑक्सीजन सिलेण्डर इत्यादि का बड़े पैमाने पर अवैध तरीके इस्तेमाल किया जा रहा है, जो स्थानीय लोगों के लिए काफी खतरनाक है।
इसके बाद उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर व एमओआईसी चकिया एवं आयुर्वेद चिकित्साधिकारी सिकन्दरपुर द्वारा इस अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील करके करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
छापेमारी व कार्रवाई के बाद उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर ने कहा कि बगैर लाइसेंस के चल रहे क्लीनिक के खिलाफ जांच पड़ताल का सिलसिला तेज होगा और सभी अवैध अस्पतालों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*