जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन पर छापा, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सीज की जेसीबी

बातचीत के दौरान एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि गांव में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर जाकर अवैध खनन कर रही जेसीबी एवं ट्रैक्टर को अलीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र सहरोई गांव में कार्रवाई

चल रहा था अवैध रूप से खनन

मौके पर मिली जेसीबी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली भी सीज

कई ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार 


चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र सहरोई गांव में सोमवार को अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन की सूचना पर पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार ने छापा मारकर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर अलीनगर थाने को सुपुर्द कर दिया। वहीं मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे।

  Illegal Mining

बता दें कि उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार ने अवैध खनन करने वालों पर एक बार फिर से कार्रवाई करके हड़कंप मचा दी। सरकार की मंशा के खिलाफ अवैध खनन का कार्य क्षेत्र में किया जा रहा था इस आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार को हुई तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहरोई गांव में मिट्टी के अवैध खनन में एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया। जिससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश दिए हैं जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा अमल किया जा रहा है।

  Illegal Mining

बातचीत के दौरान एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि गांव में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर जाकर अवैध खनन कर रही जेसीबी एवं ट्रैक्टर को अलीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वही मौके पर नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*