जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM के आदेश पर हुयी मिड डे मील की चेकिंग, SDM के खाना खाते ही खुल गई पोल

जिला अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मिड डे मील योजना की गुणवत्ता परखने के लिए सभी उप जिलाधिकारीयो को आकस्मिक निरीक्षण के लिए निर्देशित किया था।
 

मिड डे मील में घोर लापरवाही

डीएम के आदेश पर खुली व्यवस्था की पोल

गंभीर लापरवाही पर अधिकारियों को मिली कड़ी फटकार

जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

चंदौली के नवागत जिला अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को मिड डे मील के भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए उप जिला अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।  जिसके फल स्वरुप मुगलसराय के उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा ने जब नियामताबाद कंपोजिट विद्यालय का भोजन चखा तो गुणवत्ता का पोल खुल गया। वहीं सकलडीहा के उप जिला अधिकारी कुंदन राज कपूर ने भी पपौरा कंपोजिट विद्यालय में खामियां पाई। सदर उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने भी बिछिया कला और खुर्द विद्यालय का निरीक्षण किया तो मिडेमिल की गुणवत्ता के साथ साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली। जिस पर संबंधित अधिकारियों को लिखित कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए कड़ी फटकार लगाई गई।

SDM Mid Day Meal Inspection

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नवागत जिला अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मिड डे मील योजना की गुणवत्ता परखने के लिए सभी उप जिलाधिकारीयो को आकस्मिक निरीक्षण के लिए निर्देशित किया था। जिसके फल स्वरुप मुगलसराय के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने नियामताबाद कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में बच्चों के लिए बना मिड डे मील भोजन को चख तो उसकी गुणवत्ता का पता चल गया। बच्चों को केवल मिड डे मील के नाम पर पानी वाली दाल और गंदा चावल परोसा जा रहा है जिसके लिए उप जिला अधिकारी में कड़ी फटकार लगाते हैं संबंधित अधिकारी को लिखित कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है।

SDM Mid Day Meal Inspection

वहीं सकलडीहा के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने पपौरा कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया तो वहां भी यही हाल रहा मिड डे मील में भारी दुर्व्यवस्था रही, केवल पानी वाली दाल और गंदा चावल बच्चों को परोसा जा रहा था। यहां तक की प्रधानाचार्य भी अनुपस्थित रहे। इसके लिए उप जिलाधिकारी द्वारा बीएससी को लेटर लिखा गया है।

वहीं सदर उप जिला अधिकारी दिव्या ओझा ने बिछिया कला व खुर्द के विद्यालयों का निरीक्षण किया तो वहां भी मिडेमिल के नाम पर केवल पानी वाली दाल और चावल परोसा जा रहा है और साफ सफाई अनुकूल नहीं थी, जिसके लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए विभाग को उप जिलाधिकारी में लिखित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

SDM Mid Day Meal Inspection

इस संबंध में उप जिलाधिकारियों ने बताया कि मिड डे मील के गुणवत्ता की जांच की गई तो भारी दुर्व्यवस्था मिली जहां केवल पानी वाली दाल व चावल बच्चों को दी जा रही थी। छात्रों की उपस्थिति भी काम रही और जहां सरकार पौष्टिक भोजन बच्चों को दे रही है उनके भोजन में भ्रष्टाचार कर केवल उनको पानी वाली दाल और गंदा चावल खिलाया जा रहा है, जबकि बच्चों को मीनू के हिसाब से सब्जी, दूध, फल आदि की व्यवस्था सरकारी निर्धारित किया है सभी उप जिलाधिकारी निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को बनाकर प्रेषित कर रहे हैं हालांकि जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*