SDM मीणा का चकिया नगर में फिर चला बुलडोजर, 20 सालों से अवैध कब्जा से मुक्त हुई भूमि
SDM मीणा का चकिया नगर में चला बुलडोजर
20 सालों से अवैध कब्जा से मुक्त हुई भूमि
चंदौली जिले के चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के साथ ही आदर्श नगर पंचायत चकिया के विकास तथा आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। नगर पंचायत में जितने अवैध कब्जे हैं उसे एक एक कर ध्वस्त करने की लगातार कार्रवाई में लगे हुए हैं।
सोमवार की सुबह ही वह वार्ड संख्या 8 में पहुंचे, जहां 20 साल से भी ज्यादा समय से अवैध कब्जा कर निर्माण किये गए मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कराकर अवैध अतिक्रमण से मुक्त करा दिया।
बता दें कि अवैध अतिक्रमण से मुक्त होते ही वहां पर निर्माणाधीन लाइब्रेरी का विस्तार एवं नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा। जिससे जहां चकिया नगर के लोगों को सीधा उसका लाभ मिलेगा वही नगर पंचायत के आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकेगी।
इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि वार्ड संख्या आठ में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के बाद उसमें निर्माणाधीन लाइब्रेरी का विस्तार किया जाएगा और नगर पंचायत के आय को बढ़ाने के लिए नई दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे नगर पंचायत का जहां आय बढ़ेगा वहीं नगर पंचायत के लोगों को सीधे उसका लाभ मिल सकेगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*








