साफ-सुथरा हो गया है चंदौली का एआरटीओ ऑफिस, बिना दलालों के होते हैं सारे काम
चंदौली के एआरटीओ कार्यालय पर एसडीएम का छापा
कार्यालय में नहीं मिले एक भी दलाल
जानिए छापे के बाद क्या बोले SDM अविनाश कुमार
चंदौली जिले के एआरटीओ ऑफिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार की दोपहर में घेराबंदी कर छापा मारा। कार्यालय के अंदर एक-एक लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कार्यालय में एक भी बिचौलिए मौके पर नहीं मिले। इसके बाद छापा मारने वाली टीम जिला कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुई।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में भ्रष्ट अधिकारियों दलालों और बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में चंदौली के जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीएम न्यायिक विराग पांडे के नेतृत्व में छापा पड़ा।
बताया जा रहा है कि छापा मारने वाली टीम ने सबसे पहले कार्यालय के घेराबंदी कर लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच मौके पर की। इसके बाद संभागीय परिवहन के कर्मचारियों को आदेश दिया कि किसी भी आम जन को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
इस संबंध में एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में एआरटीओ ऑफिस पर छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 8 से 9 लोगों से पूछताछ की गई। आगे कहा कि कार्यालय के कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि आम जनमानस को किसी तरह की परेशानी ना हो। जबकि बिचौलियों के सवाल पर कहा कि गाड़ी देखकर ऑफिस से कुछ लोग भागते नजर आए। हालांकि संभागीय कार्यालय में एक भी बिचौलिए नहीं मिले।
एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति मौके पर पूछताछ की गई तो बताया कि काम के लिए ऑफिस का कई दिनों से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन काम नहीं हुआ है। इतना सुनने के बाद उसके लिए संभागीय परिवहन कर्मचारियों को जांच कर काम करने का आदेश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*