जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर SDM का ब्लॉक व अस्पताल में छापा, गायब मिले डेढ़ दर्जन अधिकारी व कर्मचारी

 उसके बाद उपजिलाधिकारी ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। वह सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ साथ व अन्य कमरों जा पहुंचे तो वहां भी कई लोग समय से कार्यालय में नहीं मिले।
 

सदर ब्लॉक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

SDM को गायब मिले 18 कर्मचारी व अफसर

सबके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जारी हो रहा है कारण बताओ नोटिस  
 

चंदौली जिले के सदर तहसील के उपजिलाधिकारी द्वारा सदर ब्लाक के कार्यालय तथा सदर प्राथमिक  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान दोनों जगहों पर दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद सभी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनकी अनुपस्थिति होने की सूचना जिलाधिकारी को भेज दी गयी। 

बताया जा रहा है कि सदर तहसील के उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने आज सुबह 10:05 पर सदर ब्लॉक परिसर में पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। वहां पर गैरहाजिर व हाजिर कर्मचारियों की सूची बनवाने की कोशिश की तो पता चला कि कई कर्मचारी बिना सूचना के नदारद हैं। उन्होंने इस निरीक्षण के दौरान लगभग 10:15 तक उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की सूची मांगी तो पता चला कि आधे दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।

 उसके बाद उपजिलाधिकारी ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। वह सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ साथ व अन्य कमरों जा पहुंचे तो वहां भी कई लोग समय से कार्यालय में नहीं मिले। 10:20 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत देखकर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी। यहां भी आधे दर्जन अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने जिला अधिकारी को गायब अफसरों व कर्मचारियों की सूची बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी। वहीं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी अनुपस्थित लोगों से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इन लोगों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की बात कही।

 इस संबंध में उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज सदर ब्लाक का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें सदर ब्लाक के साथ के साथ सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 18 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*