अब 42 ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करने जा रहे हैं सकलडीहा के SDM साहब, एक-एक करके सब पर गिरेगी गाज

ईंट भट्ठे के मालिक हो जाएं सावधान
बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलने वाले ईट भट्टों की खैर नहीं
शासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन हुआ सख्त
जानिए किस तरह होगी कार्रवाई
चंदौली जनपद में लगभग 200 से अधिक संचालित हो रहे ईट भट्ठों में से अधिक ईंट भट्टों पर प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे अवैध रूप से चल रहे ईंट उद्योग को बंद कराने के लिए प्रशासन कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए तेजी से अभियान चलाया जाएगा।
जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक 42 ईंट भट्ठे बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चल रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने टीम गठित कर दिया है। अब एक-एक करके सब पर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद में 200 से अधिक संचालित होने वाले ईंट भट्टों में सबसे ज्यादा ईंट भट्ठे सकलडीहा तहसील क्षेत्र में हैं, जिसमें 42 ईंट भट्ठे बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालित हो रहे हैं। इन ईंट भट्ठे के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने गुरुवार को प्रदूषण विभाग के अधिकारी व नायब तहसीलदार की टीम को चिन्हित करने की जिम्मेदारी दिया है।

मामले में बताया जा रहा है कि शीघ्र ही उप जिलाधिकारी द्वारा बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चल रहे ईंट भट्ठों को बंद करने की कार्यवाही की जाएगी। अगर ईंट भट्ठे के मलिक प्रशासन के नियमों की अनदेखी करते हैं तो उनके खिलाफ जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।
सकलडीहा तहसील क्षेत्र में भारी पैमाने पर ईंट भट्ठे अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जिसको लेकर चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सकलडीहा तहसील में चल रहे से सबसे अधिक अवैध ईंट भट्टों को चिन्हित करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के कोई भी ईंट भट्ठे नहीं चलने दिया जाएगा।नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टीम बनाकर इन भट्ठों पर नोटिस दी जा रही है, जो भी ईंट भट्ठे अवैध रूप से संचालित पाए जाएंगे, अब उनके खिलाफ जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज करने की कार्य किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*