सकलडीहा में एसडीएम अनुपम मिश्रा का बड़ा एक्शन, ईंट भट्ठा को किया सीज
रॉयल्टी व प्रदूषण कागजात नहीं होने पर की कार्रवाई
50 हजार ईंट ट्रैक्टर व जेसीबी से कराया ध्वस्त
प्रशासन ने कार्रवाई कर भट्ठा किया सीज
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गांव में चल रहे ईट भट्ठे पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहां भट्ठे से जुड़े जरूरी कागजात न होने पर एसडीएम ने करीब 50 हजार कच्चे व पक्के ईट को ट्रैक्टर व जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। एसडीएम की इस कार्रवाई से ईट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
छापेमारी के दौरान प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने टैक्स नहीं जमा किए जाने पर उप जिलाधिकारी ने जहां ईंट पकाने वाले गथनी पर बुलडोजर चलवाया, वहीं कच्चे ईंटों को ट्रैक्टरों से रौंदवाया। इस कार्यवाही से अवैध रूप से चलने वाले ईंट भट्ठों के संचालकों में हड़कम्प मच गया।
आपको बता दें एक दिन पूर्व ही चन्दौली समाचार ने अवैध रूप से संचालित होने वाले ईंट भट्ठों द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने की खबर चलाई थी, जिस पर चंदौली जनपद के सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने अवैध ईंटभक्तों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग आधा दर्जन ईंट भट्ठों पर छापेमारी किया गया, जिसमें तारगांव स्थित KN ईंट भट्ठा पूरी तरह से अवैध पाया गया, उसके पास प्रदूषण का प्रमाण पत्र व टैक्स जमा किये जाने का कोई भी कागजात नहीं मिला। जिस पर तत्काल उप जिलाधिकारी ने बुलडोजर मंगाकर जहां ईंट पकाने वाले गथनी को क्षतिग्रस्त कराया। वहीं पकाने के लिए बनाये गए कच्चे ईंट पर भी ट्रैक्टर चलवा दिया गया।
इस दौरान लगभग 50000 कच्चे ईंटों को क्षतिग्रस्त कराए जाने के कारण अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के संचालकों में हड़कंप मच गई।
इस संबंध में उपजिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरूप अवैध रूप से संचालित होने वाले सभी अवैध ईंट भक्तों पर सम्यक रूप से कार्यवाही की जाएगी और जिनके पास प्रमाण पत्र तथा टैक्स जमा करने का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा उनके खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही होगी। क्षेत्र में किसी भी अवैध ईंट भट्ठों को चलने नहीं दिया जाएगा।
आपको बता दें कि एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि चहनिया विकास खण्ड के चकिया बिहारी मिश्र गांव में एक भट्ठा संचालक द्वारा न तो प्रदूषण का रजिस्ट्रेशन कराया गया था और न ही रॉयल्टी शुल्क जमा किया गया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी भट्ठा संचालक नजर अन्दाज करता रहा। इससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था। नोटिस का तय समय बीत जाने के बाद भट्ठा पर पहुंचकर कागजात की जानकारी ली गई। संचालक कोई भी कागजात नही दिखा पाया। लिहाजा कच्चे ईटों पर ट्रैक्टर व पके ईटों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया।
इस मौके पर खनन अधिकारी गुलशन कुमार सहित स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*