मिट्टी खोद कर बेंचने वाले माफियाओं पर एसडीएम ने की छापेमारी, जेसीबी ट्रैक्टर सीज
अवैध खनन पर कार्रवाई तेज
सकलडीहा तहसील क्षेत्र में हो रही कार्रवाई
एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को किया गया सीज
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा लगातार अवैध मिट्टी खुदाई में लगे हुए जेसीबी एवं ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने से अवैध खुदाई करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है। तहसील क्षेत्र के खगवल गांव में जेसीबी द्वारा बिना परमिशन के अवैध रूप से खुदाई करते समय छापेमारी के दौरान एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। इसके बाद गाड़ी को सीज करते हुए सदर कोतवाली में सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक वह लेखपाल द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही मामले में कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा तहसील क्षेत्र के खगवल गांव में अवैध रूप से खुदाई कर रहे जेसीबी चालक छोटे लाल यादव तथा ट्रैक्टर को उप जिलाधिकारी सकलडीहा की टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ लिया। तत्काल जेसीबी और ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए सदर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया और राजस्व निरीक्षक शेख कलीम तथा क्षेत्रीय लेखपाल आलोक कुमार पांडेय द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से खुदाई करने वाले मिट्टी माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसमे जो लोग संलिप्त है, उनके खिलाफ इसी तरह से अभियान चला कर कार्यवाही किया जाएगा।
उप जिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा लगातार अभियान चलाने से अभी तक लगभग दर्जन भर जेसीबी पर कार्यवाही की जा चुकी है, जिससे राजस्व का भी फायदा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*