जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाम बड़े पर हरकत ओझी : कई नामी गिरामी स्कूलों की गाड़ियां अपडेट नहीं, ठोंका गया जुर्मान

इसके साथ ही साथ इन सभी विद्यालयों को चेतावनी भी दी गई है कि इसके बाद चेकिंग में अगर यातायात नियमों और परिवहन नियमों की अनदेखी की गई तो गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा।
 

एसडीएम की कार्यवाही से खुली कई स्कूलों की पोल

निजी विद्यालयों के संचालको में मची खलबली

3 लाख से अधिक का वसूला गया जुर्माना

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की कार्यवाही से निजी विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा कम्हरिया गांव में निजी विद्यालय के बस पलटने के बाद घायल छात्रों के मामले को लेकर बसों के फिटनेस, बीमा आदि की जांच जोरों पर की जाने लगी,  जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन निजी विद्यालयों के वाहनों की चेकिंग करवाने की कोशिश की,

बताया जा रहा है कि इस दौरान कई गाड़ियों के फिटनेस, बीमा आदि के फेल होने के कारण कुल 3 लाख 32 हजार 250 रुपए का जुर्माना ठोंका गया। उपजिलाधिकारी व परिवहन विभाग की कार्रवाई से विद्यालयों के  संचालकों में हड़कम्प मचा दिखायी दे रहा है।

SDM Sakaldiha Action

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र के BLS इंस्टीच्यूट के वाहन से 17 हजार 5 00, RB इंटरनेशनल स्कूल के दो वाहनों से 35,000, राहुल इंटरनेशनल स्कूल की 7 गाड़ियों से 1 लाख 27 हजार 500, बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल चहनियां की 9 गाड़ियों से 1 लाख 08 हजार 250,  योगेंद्र मिश्रा के स्कूल के वाहन से 7500, लोकमंगल संस्थान के दो वाहनों से 22 हजार 500 रुपये वसूला गया। इन विद्यालयों के 24 वाहनों का फिटनेस व बीमा के साथ साथ कई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आदि फेल मिला।

बताया जा रहा है कि फिटनेस व बीमा के साथ साथ रजिस्ट्रेशन फेल होने के कारण इनके ऊपर नियमानुसार जुर्माना की कार्यवाही की गई है। इस तरह से कुल 6 विद्यालयों के वाहनों से 3 लाख 32 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही हुई है। इसके साथ ही साथ इन सभी विद्यालयों को चेतावनी भी दी गई है कि इसके बाद चेकिंग में अगर यातायात नियमों और परिवहन नियमों की अनदेखी की गई तो गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा।

SDM Sakaldiha Action

 इस संबंध में उपजिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि निजी विद्यालयों के वाहनों की फिटनेस, पंजीयन, बीमा आदि की चेकिंग अभियान चलाकर किया गया, जिसमें राहुल इंटरनेशनल स्कूल तथा बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल चहनिया की शाखा की अधिक गाड़ियां बिना पूरे कागजात के चलती मिली हैं।  अन्य विद्यालयों से भी जुर्माने की कार्यवाही नियमानुसार परिवहन विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में की गई है। इसके साथ ही इन विद्यालयों को चेतावनी भी दी गई है कि आगे से वाहनों के नियमानुसार कागजात पूरी नहीं होने पर जब्तीकरण की भी कार्यवाही की जाएगी।
 
साथ ही बताया गया कि जिन विद्यालयों के वाहनों के कागजात सही नहीं है। उन सभी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग अभियान में उपजिलाधिकारी के साथ परिवहन विभाग के आरआई अशोक यादव भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*