जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गेहूं खरीद रहे आढ़ती व व्यापारी, क्रय केन्द्र खोलकर इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारी

ऐसा ही एक मामला सकलडीहा के उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने गुरुवार को पकड़ा। उन्होंने फगुइयां गांव में आढ़त का संचालन कर रहे 2 आढ़तियों के यहां छापे मारकर गेहूं और चावल के गोदाम को देखा।
 

सकलडीहा के उपजिलाधिकारी ने 2 आढ़तियों को पकड़ा

मंडी समिति वाले बोले-कोई गड़बड़ी नहीं

फगुइयां गांव के दो आढ़तियों के यहां पहुंचे थे मनोज पाठक

चंदौली जिले में एक और जहां सरकारी अधिकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं आढतियों और कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों की चांदी है। कई जगहों पर व्यापारी और आढ़ती गुपचुप तरीके से मनमाने गेट लगाकर किसानों का गेहूं घर-घर जाकर खरीद रहे हैं और उसे अपने गोदामों में भर रहे हैं।

 ऐसा ही एक मामला सकलडीहा के उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने गुरुवार को पकड़ा। उन्होंने फगुइयां गांव में आढ़त का संचालन कर रहे 2 आढ़तियों के यहां छापे मारकर गेहूं और चावल के गोदाम को देखा। हालांकि मौके पर पहुंचे मंडी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे अनियमितता की श्रेणी से बाहर का बताया।

 बताया जा रहा है कि मनोज पाठक जब फगुइयां स्थिति सर्वेश्वरी आढ़त और अवनीश आढ़त पर पहुंचे तो वहां पर देखा कि दोनों जगहों पर गेहूं में लोड हो रहा था। स्टाक की जांच की गई तो सर्वेश्वरी आढ़त के पास 260 किलो गेहूं और 130 कुंटल चावल मिला। वहीं  अवनीश आढ़ती के पास 710 कुंटल गेहूं 640 कुंतल चावल मिला। हालांकि एसडीएम की छापेमारी के दौरान दोनों आढ़ती गोदाम को लेकर कोई भी कागजात दिखा नहीं पाए, लेकिन मौके पर पहुंचे मंडी समिति के सचिव ने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं मिली है। दोनों अधिकारियों के 2 तरह के बयान से मामला घालमेल वाला दिखाई देता है।

 हालांकि चंदौली जनपद में 80 हजार कुंटल गेहूं की खरीद की जानी है, जिसके मुकाबले अब तक केवल 4153 कुंटल गेहूं ही खरीदा जा सका है। 50 से अधिक गेहूं खरीद केंद्र बनाकर किसानों से गेहूं खरीदने की तैयारी में अधिकारी परेशान हैं, लेकिन अपनी सुविधा को देखते हुए व्यापारियों को ही गेहूं बेचना पसंद कर रहे हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 4744 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से केवल 124 किसानों ने ही अपना गेहूं क्रय केंद्र पर भेजा। इस तरह से साफ जाहिर होता है कि गेहूं बाजार की ओर तेजी से जा रहा है, जिसके चलते किसान क्रय केंद्रों पर नहीं जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*