देखिए वीडियो क्यों हुई चंदौली के SDM विराग पांडेय के साथ मारपीट, जानिए क्या था पूरा मामला

एसडीएम विराग पांडेय के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
गाड़ी पार्किंग को लेकर महिला से हुआ विवाद
एसडीएम की पत्नी प्रज्ञा पांडेय ने प्रशासन से की कार्यवाही की मांग
आगरा का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
चंदौली जिले में एसडीएम के पद पर तैनात विराग पांडे का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। विराग पांडेय अपने परिवार के साथ बच्चों के विद्यालय में अभिभावक मीटिंग में गए थे। तब का यह वीडियो बताया जा रहा है।

बता दें कि आगरा स्थित एक निजी विद्यालय में मीटिंग के दौरान चंदौली में तैनात एसडीएम जो कि इस समय कलेक्ट्रेट में तैनात हैं। वह अपने बच्चों के स्कूल गए थे और गाड़ी खड़ा करने की बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसमें बढ़ाते बढ़ाते यहां तक की आ गई थी जिसमें विराग पांडेय का पैर फंसने के कारण जमीन पर गिर गए थे और तरह-तरह की चर्चाएं लेकर तेजी से चल रही है।

वहीं इस संबंध में विराग पांडेय की पत्नी प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि मैं अपने बच्चों के अभिभावक मीटिंग में परिवार के साथ गई थी। एसडीएम लिखी गाड़ी होने के कारण बदतमीजी करते हुए गाड़ी को आगे बढ़ाने की बात कही। ड्राइवर ने जब गाड़ी आगे किया तो महिला ने अपनी कार आगे खड़ी कर ड्राइवर से बदतमीजी करने लगी। जिस पर मना करने पर वह उलझ गई और मौके पर पुलिस के सामने भी अभिभावकों द्वारा जमकर बवाल किया गया ।
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि एसडीएम का यह धौंस जमा रहे हैं। लोगों द्वारा ध्यान आकृष्ट करने के लिए ऐसी कृत्र की जा रही है। वही प्रज्ञा मिश्रा का आगरा जिला अधिकारी के साथ-साथ चंदौली के जिला अधिकारी से मांग की कि अधिकारियों की सुरक्षा किया जाए नहीं तो ऐसे लोगों के साथ घटनाएं घटती रहेगी। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इसे कृत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
अब सवाल यह उठता है कि यदि महिला कार से आई थी तो स्कूल प्रशासन उसे कार्य का नंबर क्यों नहीं दे रहा है। क्यों महिला को बचाया जा रहा है जो कि अधिकारी को बदनाम करने के साथ - साथ कानून से खिलवाड़ कर रही है । अब इन सब बातों से कैसे पर्दा उठेगा और इस मामले की किस प्रकार जांच होती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*