जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

'सरकार तुम चलाओ, हमको नौकरी तो दो': ग्रापए के कवि सम्मेलन में गूंजी युवाओं की आवाज

मंच का संचालन दमदार बनारसी ने अपने चिरपरिचित व्यंग्यात्मक अंदाज में किया। उन्होंने अपनी रचना "पापा की परी" सुनाकर लोगों को खूब हंसाया और भोर तक श्रोताओं को बाँधे रखा।
 

गहरे अँधेरे की देहरी पर हँसी की बहार

शहाबगंज में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन ने बाँधा शमां

दिव्यांग बालिका वंदना प्रजापति का हुआ सम्मान

कवियों की रचनाओं पर झूमे श्रोता और स्थानीय लोग

चंदौली जिले के शहाबगंज में गहरे अँधेरे की देहरी से जब शाम ने अपना सोना-सा आलम बिखेरा, तब विकास खण्ड कार्यालय परिसर, कर्मनाशा नदी के समीप आयोजित हुए अखिल भारतीय हास्य-कवि सम्मेलन ने हँसी-ठहाकों, शौर-स्वर और भावुक कविताओं की एक अनोखी बहार शुरू कर दी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) तहसील इकाई चकिया के तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में एक से बढ़कर एक रचनाओं ने श्रोताओं की संवेदनाओं को हँसी, व्यंग्य और श्रृंगार से भर दिया, और श्रोता भोर तक मंच से बंधे रहे।

मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव और ग्रापए जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर की।

मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हास्य के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने जोर दिया कि आधुनिक जीवन शैली के तनाव में तो हास्य और भी अधिक आवश्यक हो गया है, क्योंकि यह जीवन में संतुलन लाता है। विशिष्ट अतिथि छत्रबली सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे भव्य कवि सम्मेलन के आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि हास्य के माध्यम से वर्तमान व्यवस्था पर प्रभावी चोट पहुँचाकर जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जाता है।

दिव्यांग बालिका वंदना प्रजापति का सम्मान
कवि सम्मेलन की शुरुआत से पूर्व, मंच से क्षेत्र के बरांव गांव की दिव्यांग बालिका वंदना प्रजापति को विशेष सम्मान दिया गया। दोनों हाथ से दिव्यांग होने के बावजूद अपने पैरों से खूबसूरत पेंटिंग बनाने वाली और पढ़ने में तेज इस बालिका को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों के साथ बालिका का उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने बताया कि वंदना ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा भी पास की थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण वह एडमिशन से वंचित रह गई थी।

कविताओं में गूंजी जनता की आवाज
कार्यक्रम की शुरुआत कोटा राजस्थान से आए पैरोडी किंग आदित्य जैन की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद उन्नाव से आए प्रख्यात कवि स्वयं श्रीवास्तव ने अपनी प्रभावी रचनाओं से युवाओं की बेरोजगारी और हक की आवाज को दमदार ढंग से उठाया। उनकी पंक्तियों ने न केवल मंच को बल्कि वहाँ मौजूद दर्शकों के मानस-पटल को झकझोर कर रख दिया और जमकर तालियाँ बटोरीं। जैसे ही उन्होंने सुनाया कि..."ऐसा नहीं है कि सारा फलक मांग रहे हैं, हम सिर्फ अपने हिस्से का हक मांग रहे हैं। सरकार तुम चलाओ हमको नौकरी तो दो, रोटी के लिए थोड़ा नमक मांग रहे हैं।"

अंतरराष्ट्रीय कवियत्री मोनिका दुबे ने श्रृंगार की मधुरता बिखेरते हुए सुनाया: "शहर के शोर में वीरानियां हैं, वहां तुम हो मगर तन्हाइयां हैं", जिस पर उन्हें ख़ूब वाहवाही मिली। प्रयागराज से आए हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने हास्य की फुलझड़ियाँ छोड़ते हुए कहा: "हम अपना दर्द बांटे या न बांटे पर हंसी बांटे", जिससे श्रोता लोट-पोट हो गए।

पैरोडी किंग आदित्य जैन ने पुनः मंच संभालते हुए परिवार छोड़कर देश की सरहद पर काम कर रहे जवानों पर अपनी भावुक पैरोडी सुनाकर पूरे माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। प्रतापगढ़ से आईं प्रीति पांडेय ने "मेहनत से चमकने का हुनर सिख रही हूं" सुनाकर उत्साह भरा। सीतामढ़ी बिहार के प्रशांत बजरंगी ने "भाग्य में अपने सफर है हार नहीं" सुनाकर श्रोताओं को खूब आनंदित किया।

भोर तक चला हास्य का जादू
मंच का संचालन दमदार बनारसी ने अपने चिरपरिचित व्यंग्यात्मक अंदाज में किया। उन्होंने अपनी रचना "पापा की परी" सुनाकर लोगों को खूब हंसाया और भोर तक श्रोताओं को बाँधे रखा।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, करनौल सहकारी समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह, आनंद सिंह, शीतला प्रसाद राय, देवानंद महर्षि, अनिल केशरी, छोटेपाल चौहान, आलोक अमित, एकराम, सतीश मौर्य, गुरुदेव चौहान, पवन सिंह, उपेंद्र मिश्रा, केशरीनंदन जायसवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत और संपूर्ण संचालन तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*