RO-ARO पेपर लीक मामला : चंदौली व भोपाल से STF ने दो और लोग अरेस्ट

पेपर लीक में चंदौली का परीक्षार्थी गिरफ्तार
जानिए पेपर आउट कराने के खेल में कौन था शामिल
एसटीएफ ने किसको-कहां से उठाया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित चल रहे दो परीक्षार्थियों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आखिरकार गिरफ्तार ही कर लिया है। इसमें से गिरफ्तारी चंदौली जिले से भी हुयी है।

मामले में बताया जा रहा है कि भोपाल के पिपलानी, नरेला शकरी निवासी अभियुक्त नमन शांबरी को भोपाल से और चंदौली जिले के नई बस्ती मुगलसराय के रहने वाले शाहिद सिद्दीकी को चंदौली जाकर पकड़ा गया है।
आपको याद होगा इसी मामले में गिरोह के सरगना मेजा निवासी राजीव नयन समेत कई आरोपित जेल में बंद हैं। एसटीएफ के एएसपी लाल प्रताप सिंह का कहना है कि पूछताछ पर नमन शांबरी ने बताया कि राजीव नयन मिश्रा वर्ष 2014 से उसके घर के बगल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। वर्ष 2021 में मकान बदलकर भारत नगर में रहने लगा था। उसके जरिए सुभाष प्रकाश से मुलाकात हुई थी। उसने ही पेपर आउट कराने के खेल के बारे में बताया था।

नमन शांबरी ने बताया कि राजीव नयन मिश्रा परीक्षाओं के पेपर आउट करवाता रहता था। उसी ने कहा था कि अगर अबकी बार समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर आउट करा लेंगे तो उसे भी देंगे। वहीं मामले में पकड़े गए चंदौली के नई बस्ती मुगलसराय के रहने वाले शाहिद सिद्दीकी से भी पूछताछ जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*