जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

11 फरवरी को PWD को जगाएंगे सिक्स लेन के समर्थक, ऐसी है शंखनाद कार्यक्रम की तैयारीअ

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में जाम की समस्या से पीड़ित निवासियों ने मुगलसराय में भी सिक्स लेन सड़क बनवाये जाने को लेकर एक बड़ा आंदोलन चला रखा है। इसका धरना आज भी जारी रहा।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में जाम की समस्या से पीड़ित निवासियों ने मुगलसराय में भी सिक्स लेन सड़क बनवाये जाने को लेकर एक बड़ा आंदोलन चला रखा है। इसका धरना आज भी जारी रहा।  इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि शासन की मंशा मुगलसराय नगर में भी सिक्स लेन बनवाने की थी। परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की वजह से मुगलसराय में इस सिक्स लेन को नहीं बनाया जा रहा है बल्कि फोरलेन रोड ही बनाई जा रही है। जिससे जाम की समस्या जस की तस रह जाएगी।

 संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मौनी अमावस्या बीत गई, परंतु प्रशासन का मौन  अभी तक नहीं टूटा है। प्रशासन को अपना मौन तोड़ना पड़ेगा। क्योंकि मुगलसराय की जनता आंदोलित है और मुगलसराय में सिक्स लेन रोड चाहती है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोगों ने एक्स ईएन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार से कई दौर की वार्ता की, एसडीएम मुगलसराय से वार्ता की। जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे से दो दौर की वार्ता हुई तथा उनसे मुगलसराय में भी सिक्स लेन रोड बनाने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जिलाधिकारी के माध्यम से दो-दो पत्रक दिया जा चुका है।

संतोष कुमार पाठक ने कहा कि हम लोग सड़क मांगते हैं तो प्रशासन हम लोगों को एफआईआर करवा देता है और जेल में बंद करने पर आमादा है। परंतु अभी तक शासन प्रशासन मुगलसराय में सिक्स लेन बनाने को तैयार नहीं हुआ है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि शासन व प्रशासन का कान खोलने के लिए 11 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे पीडब्ल्यूडी कार्यालय मुगलसराय पर शंखनाद कार्यक्रम होगा।

 
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने लोगों से अपील की की जो लोग मुगलसराय में सिक्स लेन रोड चाहते हैं वे 11 फरवरी को 11 बजे सुबह अपने साथ शंख, डमरु, ढोलक, नगाड़ा, झाल आदि ध्वनि करने वाली वस्तुएं लेकर ले आएं। अगर ये वस्तुएं भी ना मिले तो थाली, प्लेट और चम्मच लेकर आए और उसे पी. डब्ल्यू. डी.ऑफिस पर इतना जोर से बजा बजाएं कि उनकी गूंज लखनऊ मुख्यमंत्री के कानों तक जाए और शासन प्रशासन जागे तथा मुख्यमंत्री को भी मुगलसराय नगर में पुराना जीटी रोड (राज्य मार्ग संख्या 120)  को भी सिक्स लेन बनवा दें। 


संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय में शासन प्रशासन को सिक्स लेन रोड बनवाना ही पड़ेगा, क्योंकि जनता जाम से मुक्ति चाहिए। इसका एकमात्र उपाय सिक्स लेन सड़क है। इसके लिए सबको सहयोग करना चाहिए नहीं तो जनता को अगले 25-30 सालों तक कुछ और नहीं मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*