जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षामित्रों ने लखनऊ धरने के लिए बनाई रणनीति, 18 अक्टूबर को लखनऊ में होगा धरना

ब्लॉक अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि शिक्षामित्र इस समय विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है।वह सहायक अध्यापक के बराबर तो काम कर रहा है लेकिन एक दिहाड़ी मजदूर के बराबर मानदेय दिया जा रहा है जो कि हमारे साथ अन्याय है।
 

न्याय मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी

भूपेन्द्र कुमार सिंह ने ऐसे की तैयारी की समीक्षा

न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने का फैसला


चंदौली जिला के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक इकाई शहाबगंज की बैठक प्राथमिक विद्यालय बेन पर आयोजित की गई। जिसमें आगामी 18 अक्टूबर को लखनऊ में अपनी मांगों के संदर्भ में होने वाले धरना के संदर्भ में रणनीति तय की गयी।

  प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने शिक्षामित्रों को स्थाई करने का वादा किया था। लेकिन आज भी हम वहीं के वहीं हैं। जिसके लिए हम सभी लोग 18 अक्टूबर को लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर पूरे जोश के साथ चलना है और अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित करते हुए सरकार द्वारा दिये गए वादे को पूरा करने की अपनी मांग करनी है। उन्होंने सभी शिक्षामित्रों से अपील किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ धरना स्थल पर पहुंचे, अपने हक और अधिकार के लिए लड़ते रहें। ऐलान किया कि जब तक समस्त शिक्षामित्रों को न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

  ब्लॉक अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि शिक्षामित्र इस समय विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है।वह सहायक अध्यापक के बराबर तो काम कर रहा है लेकिन एक दिहाड़ी मजदूर के बराबर मानदेय दिया जा रहा है जो कि हमारे साथ अन्याय है।उन्होंने कहा कि आज भी शिक्षामित्र विद्यालयों को खोलने और बन्द करने का काम कर रहा है।

ब्लॉक महामंत्री बृजमोहन सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र लगभग 23 वर्षों से परिषदीय विद्यालयों को पोषित करते हुए आ रहे हैं लेकिन सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है। कहा कि शिक्षामित्र विद्यालयों में समय से पहुंचकर शासन द्वारा निर्धारित निपुण लक्ष्य के साथ-साथ अन्य विभागीय कार्यों सहित निर्वाचन सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्य भी करते आ रहे हैं और सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।उन्होंने सरकार से 23 वर्षों के अतुलनीय कार्य के लिए शिक्षक का सम्मान देने की मांग की है।

  बैठक में सैयद यूनुस,आलोक सिंह,रामप्रकाश,गुलाम अहमद, विनोद कुमार, राजेश,चन्द्रजीत, गंगा प्रसाद,चन्द्रशेखर,प्रेम नारायण सिंह,चन्दन सिंह,रामाश्रय,रीता देवी,सत्येन्द्र कुमार,मनोज कुमार यादव,चन्द्रमा यादव,नन्दू राम,सन्तोष द्विवेदी,कांता,गिरीशा,अनिल कुमार,देवेन्द्र श्रीवास्तव,सरिता पाल आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*