जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनपद के शिवम आशुतोष सिंह ने भी UPSC की परीक्षा में हासिल की 131 वीं रैंक

धानापुर के नेकनामपुर निवासी और वर्तमान समय में अलीगढ़ के जनपद न्यायधीश चंद्रभान सिंह के पुत्र शिवम आशुतोष सिंह द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में 131 वीं रैंक हासिल करने से जनपद व परिवार का नाम रोशन किया है।
 

धानापुर के  नेकनामपुर गांव के हैं मूल निवासी

  डिप्टी ऑडिटर जनरल के पद पर कर रहे थे काम

पिता व बहन जुडिसियल सेवा में हैं तैनात

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील में  धानापुर ब्लॉक के रहने वाले चंद्रभान सिंह के पुत्र शिवम आशुतोष सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 131 में रैंक पाकर जनपद का नाम रोशन करने का काम किया।  इसकी सूचना मिलते ही गांव व परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया। 

 बता दें कि धानापुर के नेकनामपुर निवासी और वर्तमान समय में अलीगढ़ के जनपद न्यायधीश चंद्रभान सिंह के पुत्र शिवम आशुतोष सिंह द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में 131 वीं रैंक हासिल करने से जनपद व परिवार का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार शिवम आशुतोष सिंह की स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लेने के बाद जेएनयू नई दिल्ली से आगे की शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद 2020 के यूपीएससी की परीक्षा में उनकी 220 रैंक होने के कारण उन्हें डिप्टी ऑडिटर जनरल उत्तराखंड में पोस्टिंग मिली थी, जहां वह तैनात होते हुए फिर उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा।

Shivam Ashutosh Singh UPSC

 उसके बाद उन्होंने पूरी लगन के साथ फिर इस बार उन्होंने 131 रैंक हासिल की। उनको इस प्रयास में बेहतर परिणाम मिला है और इससे उन्होंने जनपद का नाम रोशन किया है। 

 आपको बता दें कि इनकी बड़ी बहन निवेदिता सिंह, इस समय सिविल जज मथुरा के रूप में तैनात हैं। इनके परिवार की पहले से ही शिक्षा के प्रति रुझान होने के साथ ही साथ पारिवारिक पृष्ठभूमि भी न्यायालयीय कार्यों से जुड़ी रही है।

इनके पिता चंद्रभान सिंह जनपद न्यायाधीश अलीगढ़ ,बड़ी बहन निवेदिता सिंह सिविल जज मथुरा तथा इनके चाचा विनोद सिंह चंदौली सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*