जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में दारोगा की बिगड़ी हालात, ट्रॉमा सेंटर जाने के पहले मौत

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाने पर तैनात उप निरीक्षक शिवधनी यादव की पुलिस ड्यूटी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में लगाई गई थी।
 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में वीआईपी ड्यूटी

चकरघट्टा थाने पर तैनात उप निरीक्षक शिवधनी यादव की मौत

गर्मी के कारण बिगड़ गयी थी तबियत

चंदौली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में वीआईपी ड्यूटी करने आए पुलिस के एक उप निरीक्षक की धूप में तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उनको बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया, लेकिन वहां जाते समय रास्ते में ही दरोगा ने दम तोड़ दिया।

shivdhani yadav died

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के चकरघट्टा थाने पर तैनात उप निरीक्षक शिवधनी यादव की पुलिस ड्यूटी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में लगाई गई थी। अपने ड्यूटी करने के लिए वह आए थे। लू चलने व तेज धूप होने के कारण ड्यूटी स्थल पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ती देख जिला अस्पताल के  डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन बीएचयू जाते समय रास्ते में ही दरोगा ने दम तोड़ दिया।
 shivdhani yadav died
 जानकारी में बताया जा रहा है कि शिवधनी यादव मूल रूप से मऊ जनपद के रहने वाले थे और उनकी तैनाती जनपद चंदौली में चल रही थी। फिलहाल वह वाराणसी रेंज के चंदौली जनपद के चकरघट्टा थाने पर तैनात थे।

इस संबंध में सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया है कि दरोगा शिव धनी यादव को पहले से ही ब्लड प्रेशर की बीमारी थी जिनका उपचार चल रहा था। उनकी वीआईपी ड्यूटी जनसभा में लगी थी, इस दौरान उनकी तबीयत खराब हुई तो उपचार कराया गया और उपचार के दौरान बी एच यू वाराणसी में मौत हो गई ।
उनके शव को बी एच यू के पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*