जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

माहौल बिगाड़ने की कोशिश : शिवलिंग व हनुमान की प्रतिमा तोड़कर पोखरी में फेंका, 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख लोग आक्रोशित हो उठे। कुछ ही देर में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और हंगामा करने लगे। जानकारी होते ही कर चकरघटटा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगांई गांव का मामला

इलाके का माहौल बिगाड़ने की कोशिश

पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

 

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगांई गांव में शिवलिंग को खंडित करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल को बिगड़ने की कोशिश की गई।

बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने बीती रात शिवलिंग की प्रतिमा को चबूतरे से उखाड़ने के बाद खंडित कर पोखरी में फेंक कर उस पर कूड़ा डाल दिया, इसके साथ ही हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बृहस्पतिवार को सुबह पुजारी और गांव के अन्य लोग दर्शन पूजन करने गए तो देखा कि शिवलिंग को खंडित कर पोखरी में फेंक दिया गया है।

hanuman idols broken

 हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख लोग आक्रोशित हो उठे। कुछ ही देर में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और हंगामा करने लगे। जानकारी होते ही कर चकरघटटा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करने के प्रयास में जुट गई। क्षतिग्रस्त हुई शिवलिंग को पोखरी से बरामद किया और फिर ग्रामीणों की मांग पर नई शिवलिंग को स्थापित कराने का आश्वासन देकर लोगों का ग़ुस्सा शांत कराया।

hanuman idols broken

कृष्ण मुरारी शर्मा, सीओ आपरेशन ने कहा कि शिवलिंग को खंडित करने का मामला सामने आया है। पुजारी के तहरीर पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*