जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उसी जमीन पर स्थापित होगा शिवलिंग, मुस्लिम परिवार ने दान की अपनी जमीन

अधिकारियों व विधायक की पहल पर मुस्लिम परिवार ने अपनी एक बिस्वा जमीन मंदिर को दान में देने की पहल की है और कहा है कि इसके बदले में कोई पैसा या जमीन भी नहीं लेंगे। 
 

विधायक की पहल से सौहार्द से सुलझा मामला

धार्मिक सौहार्द और सामाजिक समझदारी का एक अनुकरणीय उदाहरण

जिले में ऐतिहासिक महत्व की हो जाएगी यह जमीन

चंदौली जनपद में धार्मिक सौहार्द और सामाजिक समझदारी का एक अनुकरणीय उदाहरण सामने आया है। अलीनगर क्षेत्र के एक मदरसे की जमीन पर नींव खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग मिलने से इलाके में हलचल मच गई। शिवलिंग की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों में आस्था की लहर दौड़ गई और लोगों ने उस स्थल पर मंदिर निर्माण की मांग की।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों व विधायक की पहल पर मुस्लिम परिवार ने अपनी एक बिस्वा जमीन मंदिर को दान में देने की पहल की है और कहा है कि इसके बदले में कोई पैसा या जमीन भी नहीं लेंगे। 

Shivling pran pratishtha
इस संवेदनशील मामले को लेकर भाजपा विधायक रमेश जायसवाल सक्रिय हुए और मौके पर पहुंचे। उनके साथ उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि यह भूमि ऐतिहासिक महत्व की है और शिवलिंग की प्राप्ति इसका प्रमाण है।

विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता से मुस्लिम पक्ष ने आपसी सहमति और सौहार्द के साथ शिव मंदिर निर्माण की अनुमति दे दी। यह निर्णय दोनों समुदायों के बीच आपसी समझ और शांतिपूर्ण समाधान का प्रतीक बन गया।

Shivling pran pratishtha

विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के बाद तय किया गया कि शिवलिंग जहां मिला है, वहीं पर मंदिर की स्थापना की जाएगी। भूमि की पैमाइश के दौरान यह भी पाया गया कि उसका कुछ हिस्सा सरकारी है, जिसे मंदिर निर्माण में शामिल किया जाएगा। विधायक रमेश जायसवाल ने न केवल मंदिर निर्माण का समर्थन किया, बल्कि इसे बनवाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पुरातात्विक विभाग द्वारा खुदाई की भी मांग की है, ताकि स्थल का ऐतिहासिक महत्व उजागर हो सके। प्रशासन ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Shivling pran pratishtha

इस पूरे घटनाक्रम में विधायक रमेश जायसवाल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही। उनकी तत्परता, प्रशासन की सूझबूझ और दोनों पक्षों के संयम के कारण एक संभावित विवाद शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ गया। यह मामला धार्मिक सहिष्णुता, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक संवाद का बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है, जिसकी जिलेभर में सराहना हो रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*