जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र आज जनपद चंदौली में ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू

जनपद चंदौली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस ट्रैफिक प्लान का पालन करें और प्रशासन के सहयोग से कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाने में मदद करें।
 

 शनिवार रात 8 बजे से लागू रहेंगे प्रतिबंध

मंगलवार सुबह 6 बजे तक इन रूट पर रहेगा प्रभावी

आने जाने वालों के लिए काम की है जानकारी

चंदौली जिले में श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षित यातायात संचालन को ध्यान में रखते हुए जनपद चंदौली पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह योजना प्रत्येक शनिवार रात 8:00 बजे से मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों समेत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है।

1. आलमपुर अंडरपास डायवर्जन
चंदौली से वाराणसी की ओर जाने वाले समस्त वाहन जो मुगलसराय मार्ग से होकर जाते हैं, उन्हें आलमपुर अंडरपास से डायवर्ट कर NH-19 के रास्ते अखरी बाईपास के जरिए वाराणसी भेजा जाएगा।

2. गोधना चौराहा डायवर्जन
बिहार, चंदौली और बबुरी की तरफ से वाराणसी जाने वाले वाहन गोधना चौराहे से डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 व अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

3. चकिया तिराहा डायवर्जन
अलीनगर की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहा होते हुए NH-19 से वाराणसी भेजे जाएंगे।

4. पड़ाव डायवर्जन
मुगलसराय से पड़ाव होकर वाराणसी जाने वाले वाहन अब रामनगर की ओर डायवर्ट कर NH-19 से अखरी बाईपास होकर वाराणसी जाएंगे।

5. बाह्य जनपद डायवर्जन (पचफेड़वा)
सारनाथ, बाबतपुर एयरपोर्ट, जौनपुर, गाजीपुर आदि के लिए चंदौली से जाने वाले वाहन पचफेड़वा रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।

6. कटरिया तिराहा से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित
रामनगर व पड़ाव की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कटरिया तिराहे से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

7. शाहपुरी तिराहा डायवर्जन
रामनगर से दुलहीपुर की ओर जाने वाले वाहन साहूपुरी तिराहे से होते हुए एफसीआई तिराहे की ओर भेजे जाएंगे।

8. लंका मैदान तिराहा रोक
हाईवे से लंका मैदान तिराहा होकर पड़ाव आने वाले बड़े वाहन लंका मैदान पर ही रोक दिए जाएंगे।

9. पीएसी तिराहा डायवर्जन
रामनगर व कटरिया से आने वाले वाहन पीएसी तिराहे से डायवर्ट होकर NH-19 की ओर भेजे जाएंगे।

10. एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से पड़ाव की ओर जाने वाले वाहन एफसीआई तिराहे से व्यासनगर होते हुए साहूपुरी रोड पर डायवर्ट किए जाएंगे। किसी भी वाहन को सीधे पड़ाव नहीं जाने दिया जाएगा।

पुलिस की अपील
जनपद चंदौली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस ट्रैफिक प्लान का पालन करें और प्रशासन के सहयोग से कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाने में मदद करें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*