नगरवासियों ने ढ़ोल नगाड़े से किया श्रेया कुमारी का स्वागत, बन गयी है SDM

बिहार में उपजिलाधिकारी के रूप में सेलेक्ट
घर पहुंचने पर माला-फूल व ढोल नगाड़े के साथ स्वागत
ननिहाल के लोगों से काफी लगाव रखती है श्रेया
चंदौली जिले की अलीनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवा प्रतियोगी में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में उपजिलाधिकारी के रूप में चयनित होकर परिवार के साथ-साथ जनपदवासियों को गौरवान्वित किया है। उसके चयनित होने के बाद घर पहुंचने पर माला-फूल व ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया तथा सभी ने मिलकर उसको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

बताया जा रहा है कि जिले के अलीनगर क्षेत्र के निवासी लल्लू प्रसाद व इंदु गुप्ता के पुत्री श्रेया कुमारी ने बीपीएससी की 67वीं परीक्षा में 111वीं रैंक पर उत्तीर्ण हुयी है और उसका एसडीएम पद पर चयन हो गया है। सेलेक्शन होने के बाद अलीनगर के घर में आने पर आसपास के लोगों ने ढ़ोल-नगाड़े के साथ पुष्प-मालाओं के साथ स्वागत करके बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रेलवे स्टेशन आने पर परिवार के साथ पहुँचे मामा कृष्णा गुप्ता ने अपनी भांजी को स्टेशन पर सैल्यूट करते हुए बधाई दी। तो वहीं बड़े मामा ओमप्रकाश ने भांजी के सफलता पर लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। घर आने पर माता-पिता व नानी ने सर्वप्रथम श्रेया को आरती दिखाकर घर में प्रवेश कराया। तत्पश्चात मामी, मौसी, भाभियों ने भी माल्यार्पण करके आरती दिखाते हुए एसडीएम बनने की बधाई दी। इसके साथ ही भाई निखिल राज ने बहन की सफलता पर बहन को गले लगाते हुए सेलेक्शन पर बधाई दी।
इस अवसर पर तौफीक अहमद, रोहित, राधेरमण, निशांत, श्वेतांक, मुश्कान, कुमार नन्दजी इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*