5 सदस्य टीम ने किया संस्कृत विद्यालय का किया भौतिक सत्यापन, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत होना है कायाकल्प

श्री दुर्गा संस्कृत विद्यालय का होगा कायाकल्प
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत होगा निर्माण कार्य
कई कमरे व हॉल के साथ बनेगा छात्रावास
SDM हर्षिका सिंह के अध्यक्षता में गठित टीम ने किया भौतिक सत्यापन
चंदौली जिले के अति प्राचीन संस्कृत विद्यालय का प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्रपुरा, सैयदराजा के विद्यालय का भौतिक सत्यापन 5 सदस्य टीम द्वारा किया गया। शासन से धन अवमुक्त होते ही भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिले में जल्द ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों को भी माध्यमिक विद्यालय की सुविधा के अंतर्गत शिक्षा प्रदान की जाएगी।

बता दें कि शासन आदेश क्रम में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा जिले में 1916 के निर्मित अशासकीय सहायता प्राप्त श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत जिले से चयन किया गया है, जिसकी चयन प्रक्रिया के बाद शासन द्वारा मंजूरी मिलने पर जिला अधिकारी के स्तर से गठित तहसील स्तरीय पांच सदस्य टास्क फोर्स समिति द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया गया है।
समिति की अध्यक्षा उपजिला अधिकारी सदर हर्षिका सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर अपनी पांच सदस्य टीम के माध्यम से भौतिक सत्यापन करते हुए कहा गया कि अब संस्कृत की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहा है, जिसके अंतर्गत अति प्राचीन विद्यालय व जर्जर भवन होने के कारण छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में असुविधा हो रही थी ऐसे विद्यालयों को जिला स्तर पर चयनित कर प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत कायाकल्प किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत इस विद्यालय का अब जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नामित 5 सदस्य टीम का गठन किया गया था, जो कि प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत 100 साल से अधिक वर्ष संचालित संस्कृत विद्यालय को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विद्यालय के निर्माण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
जिले में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत एक संस्कृत विद्यालय का चयन किया गया, जो 1916 में निर्मित हुआ है। अब यह श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा के नाम से संचालित है। आज इसका भौतिक सत्यापन उप जिला अधिकारी सदर हर्षिका सिंह और तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा किया गया। इस विद्यालय में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत प्रशासनिक कार्यालय, अध्ययन के लिए कक्षा, छात्रावास ,शौचालय बालक व बालिका ,बहुउद्देशीय हाल के साथ ही प्रयोगशाला का निर्माण लगभग 50 लाख रुपए खर्च करके किया जाएगा।
इसके साथ ही यहां छात्रों को रहने के लिए छात्रावास भी बनाया जा रहा है। वहीं जनपद में राजकीय संस्कृत विद्यालय के बाद अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के भी कायाकल्प किया जाएगा। जिले के इस विद्यालय का जल्द ही एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
इस समिति में सदस्य के रूप में उपस्थित रहे पीएम त्रिपाठी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सदर तहसीलदार, डॉक्टर राजेश कुमार सिंह यादव, प्रधानाचार्य आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया तथा शिवनारायण तिवारी, प्रधानाचार्य, यमुना संस्कृत महाविद्यालय विद्यालय कटसिला चंदौली की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिका तथा विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों का स्वागत स्वस्तिवाचन और मंत्रोच्चार करके किया गया, जिससे टीम खुश दिखी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*